Pakistan Employee Pension: पाकिस्तान सरकार ने नए साल पर पेंशनकर्मियों को झटका दिया है। सरकार ने बढ़ते पेंशन बिल को कम करने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों और सशस्त्र कर्मियों के पेंशन में कटौती की है। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। बता दें कि इस समय पाकिस्तान में व्यय के तौर पर ऋण अदायगी, रक्षा और विकास के बाद चौथे स्थान पर पेंशन है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कीं। जिनमें पहली बार मिलने वाली पेंशन में कटौती, भविष्य में पेंशन वृद्धि निर्धारित करने वाले आधार में बदलाव किया गया है। इसके अलावा अगर कोई एक से ज्यादा पेंशन पाता है तो उसे एक ही पेंशन मिलेगी। सभी बदलाव नए साल से लागू हो गए हैं। अधिसूचना के अनुसार वेतन और पेंशन आयोग 2020 की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि अब ऐसी स्थिति में जहां कोई व्यक्ति एक से अधिक पेंशन का हकदार है तो उसे केवल एक पेंशन लेने का विकल्प चुनने के लिए अधिकृत किया जाएगा।
नए साल के पहले दिन दिया महंगाई का झटका
बता दें कि इससे पहले मई में आईएमएफ ने पाकिस्तानी सरकार से कहा कि जिन पेंशनर्स को एक लाख रुपये से ज्यादा की पेंशन दी जा रही है, उन पर टैक्स लगाया जाए। बदहाल आर्थिक हालात के कारण पाकिस्तान अब तक दुनिया से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका है और लेता ही जा रहा है। इससे एक दिन पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए। सरकार ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपये और डीजल के दाम 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी।
ये भी पढ़ेंः अरे ये क्या! 2025 में उड़ी फ्लाइट 2024 में कैसे लैंड हो गई? पढ़ें टाइम ट्रैवल का चौंकाने वाला किस्सा
अरबों का कर्ज ले चुका पाकिस्तान
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान अब तक दुनिया से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका है और लेता ही जा रहा है। पाकिस्तान पर मई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार 124.5 अरब डाॅलर का विदेशी कर्ज है, जोकि उसकी जीडीपी का 42 फीसदी है। आईएमएफ से मिली मदद के बाद उसके खजाने में बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल पाकिस्तान के पास सरकारी कंपनियों को बेचने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पाकिस्तान में नए साल पर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कब से लागू?