Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर विवाद गहरा गया है. बलूचिस्तान मीडिया ने दावा किया कि इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है. दूसरी ओर, इमरान खान के परिवार को उनके मिलने नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते उनके परिजन और समर्थक जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं. इमरान के परिजनों ने जेल प्रशासन और सेना से उनके जिंदा होने का सबूत मांगा है.
#WATCH | Lahore, Pakistan | PTI Founder and former Pakistan PM Imran Khan's sister, Noreen Niazi, says, "We used to hear and read about Hitler… just like Hitler used to lock people in basements, the same thing is happening in Pakistan."
She said, "Censorship in Pakistan is… pic.twitter.com/4uwHKEFQYh---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 28, 2025
दोनों को वंश खत्म होने की दी धमकी
इस बीच इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने पाक PM शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर को धमकी दी है. नौरीन नियाजी ने कहा कि अगर उनके भाई को कुछ हुआ तो सेना प्रमुख के वंशज देश में कभी सुरक्षित नहीं रहेंगे. इमरान को बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित रखा गया है. अगर इमरान खान की तरफ से एक भी शब्द आया तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जेल के फाटक तोड़कर उन्हें छुड़ा लेंगे.
#WATCH | Lahore, Pakistan | On rumours about PTI Founder and former Pakistan PM Imran Khan's health, his sister, Noreen Niazi, says, "We don't know anything. They are not telling us anything, nor are they letting anybody meet him. His party's people went there as they had a… pic.twitter.com/bXbnhCTbBl
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 27, 2025
वर्तमान हालातों को बताया हिटलर युग
नौरीन नियाजी ने कहा कि पाकिस्तान के वर्तमान हालात आज तक के इतिहास के सबसे खराब, सबसे बुरे और सबसे दर्दनाक हालात हैं. पाकिस्तान इतिहास के सबसे काले दौर से गुजर रहा है. शहबाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी सेना के हाथों की कठपुतली हैं. असीम मुनीर का शासनकाल हिटलर के शासन से भी बदतर है, क्योंकि पाकिस्तान में भी जनता ओर मीडिया को आवाज उठाने का हक नहीं है.
आज है असीम मुनीर की रिटायरमेंट
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष (COAS) आसिम मुनीर के रिटायरमेंट की तिथि आज 29 नवंबर है. मुनीर की नियुक्ति को लेकर 2022 में जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन आज खत्म हो रजा है, लेकिन अभी तक उनके सेवा विस्तार या चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) के नए पद के लिए कोई आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. सेवा विस्तार के लिए नया नियमादेश जरूरी है, लेकिन यह आदेश पाकिस्तान की सरकार ने अब तक जारी नहीं किया है.
#WATCH | Lahore, Pakistan | PTI Founder and former Pakistan PM Imran Khan's sister, Noreen Niazi, says, "… We have such support from outside that Trump called our dictator Asim Munir a very good friend of his… Shehbaz Sharif had lost his seat. Asim Munir helped him win, so he… pic.twitter.com/Jm2KFaCGND
— ANI (@ANI) November 28, 2025
यदि इसे आज जारी नहीं किया गया तो Munir को सोमवार से कानूनी रूप से सेवानिवृत्त माना जाएगा. वहीं पाकिस्तान ने हाल ही में अपने कानून और संविधान में संशोधन कर सैनिक प्रमुखों की सेवा अवधि 3 से बढ़ाकर 5 साल कर दी है, जिसके तहत मुनीर की मूल सेवानिवृत्ति 2022 से बढ़ाकर 27 नवंबर 2027 कर दी गई है. एक नया CDF पद भी बनाया गया है, जिसकी अवधि 2030 तक 5 साल होगी.










