---विज्ञापन---

दुनिया

इमरान खान की बहन की धमकी, कहा- मेरे भाई को कुछ हुआ तो मिट जाएगा शहबाज और असीम का वंश

Imran Khan News: पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है. इमरान खान की बहन नौरीन नियाजी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर को सीधी धमकी दे डाली है. दरसअल, इमरान खान के परिजन और उनकी पार्टी के सदस्य जेल में इमरान खान की सलामती को लेकर चिंतित हैं और उनके जिंदा होने का सबूत मांग रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 29, 2025 08:14
imran khan, noreen niazi
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान साल 2022 से आदियाला जेल में बंद हैं.

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर विवाद गहरा गया है. बलूचिस्तान मीडिया ने दावा किया कि इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है. दूसरी ओर, इमरान खान के परिवार को उनके मिलने नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते उनके परिजन और समर्थक जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं. इमरान के परिजनों ने जेल प्रशासन और सेना से उनके जिंदा होने का सबूत मांगा है.

दोनों को वंश खत्म होने की दी धमकी

इस बीच इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने पाक PM शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर को धमकी दी है. नौरीन नियाजी ने कहा कि अगर उनके भाई को कुछ हुआ तो सेना प्रमुख के वंशज देश में कभी सुरक्षित नहीं रहेंगे. इमरान को बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित रखा गया है. अगर इमरान खान की तरफ से एक भी शब्द आया तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जेल के फाटक तोड़कर उन्हें छुड़ा लेंगे.

वर्तमान हालातों को बताया हिटलर युग

नौरीन नियाजी ने कहा कि पाकिस्तान के वर्तमान हालात आज तक के इतिहास के सबसे खराब, सबसे बुरे और सबसे दर्दनाक हालात हैं. पाकिस्तान इतिहास के सबसे काले दौर से गुजर रहा है. शहबाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी सेना के हाथों की कठपुतली हैं. असीम मुनीर का शासनकाल हिटलर के शासन से भी बदतर है, क्योंकि पाकिस्तान में भी जनता ओर मीडिया को आवाज उठाने का हक नहीं है.

आज है असीम मुनीर की रिटायरमेंट

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष (COAS) आसिम मुनीर के रिटायरमेंट की तिथि आज 29 नवंबर है. मुनीर की नियुक्ति को लेकर 2022 में जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन आज खत्म हो रजा है, लेकिन अभी तक उनके सेवा विस्तार या चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) के नए पद के लिए कोई आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. सेवा विस्तार के लिए नया नियमादेश जरूरी है, लेकिन यह आदेश पाकिस्तान की सरकार ने अब तक जारी नहीं किया है.

यदि इसे आज जारी नहीं किया गया तो Munir को सोमवार से कानूनी रूप से सेवानिवृत्त माना जाएगा. वहीं पाकिस्तान ने हाल ही में अपने कानून और संविधान में संशोधन कर सैनिक प्रमुखों की सेवा अवधि 3 से बढ़ाकर 5 साल कर दी है, जिसके तहत मुनीर की मूल सेवानिवृत्ति 2022 से बढ़ाकर 27 नवंबर 2027 कर दी गई है. एक नया CDF पद भी बनाया गया है, जिसकी अवधि 2030 तक 5 साल होगी.

First published on: Nov 29, 2025 07:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.