---विज्ञापन---

दुनिया

पाक की एक और नापाक हरकत…कैप्टन अभिनंदन का फोटो दिखा दी मारने की धमकी

पहलगाम हमले के बाद लंदन में पाक एंबेसी के बाहर प्रदर्शन के दौरान पाक अधिकारी ने कैप्टन अभिनंदन की फोटो दिखाकर गला काटने की धमकी दी। ये शर्मनाक हरकत तब हुई जब भारतीय छात्र लंदन में स्थित पाक एंबेसी के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट कर रहे थे, वीडियो हुआ वायरल।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 26, 2025 15:16
Pakistani officer threatens Indians
Pakistani officer threatens Indians

Pakistani officer threatens Indians: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। लंदन में स्थित पाक एंबेसी के बाहर भारतीयों के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। वहीं पाकिस्तान के तमाम एंबेसी अधिकारी नाचते हुए नजर आए, उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं था कि पहलगाम हमले में मासूमों को कैसे मार दिया गया। हद तो तब पार हो गई जब उन लोगों ने कैप्टन अभिनंदन का फोटो दिखा कर गला काटने की धमकी दी। भारतीयों के शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट के बावजूद पाकिस्तानियों के जान से मारने की धमकी का अब विरोध हो रहा है और लोगों ने मोदी और ब्रिटिश सरकार से उसके खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।

गला काटने की धमकी देने वाले अधिकारी का वीडियो हुआ वायरल

जो अधिकारी गला काटने की धमकी दे रहा था उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया गया है और भारतीय छात्रों ने उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है। इस पाकिस्तानी सेना का अधिकारी का नाम कर्नल तैमूर राहत है जो बालकनी में आता है और प्रदर्शनकारियों की तरफ गला काटने का इशारा करता है। उनके हाथ में जो पोस्टर था उसमें लिखा था-“Chai is Fantastic” यह हरकत भारतीयों को उकसाने और अपमानित करने की कोशिश है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: LoC पर पाकिस्तान के हर वार पर पलटवार कर रही इंडियन आर्मी, आज फिर दिया जवाब

पाक के नापाक हरकत

इस वीडियो से ये साफ हो गया है कि पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। पाकिस्तान को इन मौतों की कोई परवाह नहीं है इससे यह साफ है यह पाक सरकार पाक आर्मी की मंशा क्या है और क्या थी और क्या भविष्य में भारत के प्रति होगी?

---विज्ञापन---

लंदन पुलिस के सामने की ये हरकत

बता दें कि पाकिस्तानी आदमी द्वारा ये गंदी हरकत तब की गई जब भारतीय छात्र शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे थे। उस वक्त वहां पर लंदन की पुलिस भी मौजूद थी। प्रोटेस्ट कर रहे भारतीय छात्र तेजस भारद्वाज ने वहां हुई घृणित घटना के बारे में बताया कि कैसे पाक सेना का अधिकारी गला काटने की बात कर रहा था। छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस अधिकारी पर करवाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए और पाक को सबक सिखाया जाए ऐसी अपील की है।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी क्या? पाकिस्तान के खिलाफ धड़ाधड़ 5 फैसले

First published on: Apr 26, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें