Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में अपने ही बच्चों के कातिल बने मां-बाप, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

Parents Killed Own Kids: पाकिस्तान के झेलम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां माता-पिता ने अपने ही दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि इनमें एक 8 साल की बेटी और 9 महीने के बच्चे (लड़का) की हत्या की गई है.

pakistan news

Parents Killed Own Kids: पाकिस्तान में माता-पिता बने अपने ही बच्चों के कातिल बन गए हैं. यह घटना झेलम की है जहां मां-बाप ने अपने ही बच्चों की गला घोंटकर जान ले ली है. दंपत्ति के 1 आठ साल की बेटी थी और 9 महीने का बेटा था. हत्या पिता ने की थी जिसमें मां ने भी उसका समर्थन किया था. मगर पुलिस की शुरुआती जांच में बताया गया है कि पिता ने बच्चों की हत्या का आरोप मां पर लगा दिया है.

बाप ने लगाया मां पर आरोप!

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक जांचों में हत्या का आरोपी पिता है लेकिन पिता ने मां पर बच्चों की जान लेने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस अभी भी जांच कर रही है और सबूतों को इकट्ठा कर रही है. यह परिवार ईसाई समुदाय का था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-टैरिफ पर ट्रंप का एक और ऐलान, अब ट्रकों पर लगाया 25% टैक्स, कब से होगा लागू?

---विज्ञापन---

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को खेवड़ा अस्पताल ले जाया गया है जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, पिता का नाम कैसर गौरी बताया जा रहा है जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन है. बच्चों की मां का नाम सोनिया बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-अमेरिका में जारी रहेगा शटडाउन, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में क्यों छिड़ा विवाद?


Topics:

---विज्ञापन---