---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हुई ये 2 बीमारियां, नई मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा; जानें संकेत

Imran Khan Disease: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में वर्टिगो और टिनिटस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. जानिए इन दुर्लभ बीमारियों के लक्षण और संकेत क्या है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 12, 2025 13:14

Imran Khan Disease: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इन दिनों जेल में हैं. वहां से उनके बारे में अपडेट्स आते रहते हैं. अब इमरान खान से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट आया है कि उन्हें 2 गंभीर बीमारियां हुई है. इन बीमारियों के नाम वर्टिगो और टिनिटस है. दरअसल, उन्हें चक्कर आ रहे थे और कानों में इंफेक्शन की समस्या हुई थी. इसके बाद इलाज हुआ तो नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई.

कौन-कौन सी बीमारियां हुई है इमरान खान को?

इमरान खान को वर्टिगो और टिनिटस नामक दो बीमारियां हुई है. बता दें कि ये दोनों दुर्लभ बीमारियां हैं, इसलिए लोगों को देरी से समझ में आती है. कोर्ट में उनकी मेडिकल रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें पाया गया कि उन्हें सुनने में तकलीफ और चक्कर आने की समस्या हो रही है. ऐसा नर्वस सिस्टम में कमजोरी आने से भी हो सकता है. इसलिए, उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन और दवा की सुविधा दी गई है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-आंखों का पीला होना पीलिया ही नहीं इस कैंसर का भी है संकेत, एक्सपर्ट से जानें शुरुआती संकेत और उपाय

वर्टिगो कितनी गंभीर बीमारी है?

वर्टिगो में मरीज के कान में संक्रमण होता है. यह कान के अंदरूनी हिस्से, नर्वस सिस्टम या मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी जैसे स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर का लक्षण भी हो सकता है. इस बीमारी में मरीज को महसूस होता है कि उसके आस-पास की चीजें लगातार घूम रही है जबकि असल में ऐसा नहीं होता है. अगर चक्कर बार-बार आने लगे, चलने-फिरने में दिक्कत हो, उल्टी-जी मिचलाना हो या संतुलन बिगड़ने लगे तो यह गंभीर संकेत है और तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी होती है.

---विज्ञापन---

मैक्स हेल्थ केयर के डॉक्टर मोहित गोयल के मुताबिक, घूमने का एहसास होना, चक्कर आना, शरीर का संतुलन न बना पाना और सिर में लगातार दर्द होना इसके लक्षण होते हैं.

टिनिटस कैसी बीमारी है?

इस बीमारी में कानों में भिनभिनाहट या कुछ बजने जैसी आवाज आती है. मगर असल में कहीं से कोई आवाज नहीं आती है. इस बीमारी में कान के अंदर बहुत ज्यादा मैल भी जमा होता है. अगर समय रहते बीमारी का इलाज नहीं किया गया तो आगे चलकर ये रेस्पिरेट्री प्रॉब्लम्स को भी बढ़ावा दे सकता है. बेवजह कानों में आवाज आना, मक्खियों की भिनभिनाहट की आवाज आना, इसके शुरुआती संकेत होते हैं.

ये भी पढ़ें-Gen-Z खुद को हार्ट अटैक से कैसे बचाए? WHO ने बताया सबसे ज्यादा मौत का कारण दिल की बीमारी

First published on: Sep 12, 2025 12:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.