Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं और इसे लेकर नेताओं का चुनाव प्रचार जोरों पर है। लेकिन इस दौरान कुछ विवाद भी उठ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ननकाना साहिब में अपनी हालिया रैली के दौरान एक लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा कीमत की टोपी पहनी थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खासी आलोचना हो रही है।
People do not have bread for two meals. Nawaz Sharif wears a $500 cap on his head. Is this the pain of the people, not this power?#ن_لیگ_چوروں_کاٹولہ pic.twitter.com/Q63zlTuRjX
---विज्ञापन---— Muhammad Hussain (@Muhamma3838896) January 26, 2024
बिलावल भुट्टो ने नवाज शरीफ को दी बहस की चुनौती
उधर, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ की चुनौती स्वीकार कर ली है। बिलावल ने तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को बहस के लिए आमंत्रित किया है। बिलावल भुट्टो इससे पहले भी नवाज को 8 फरवरी से पहले कहीं भी बहस करने की चुनौती दे चुके हैं ताकि मतदाताओं को फैसला लेने में कोई दिक्कत न हो।
PPP Chairman Bilawal Bhutto Zardari Agrees To Shehbaz Sharif's Debate Challenge@BBhuttoZardari #چنو_نئی_سوچ_کو
Read more: https://t.co/rszu5so2Pt… pic.twitter.com/Ag9HHobOcC
— A_Razzaque (PPP_C.W.Sindh) (@RazzaqueShkh) January 28, 2024
पीटीआई ने किया पावर शो, मैनिफेस्टो भी हुआ लॉन्च
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 9 मई 2023 के बाद रविवार को पहली बार अपने देशव्यापी ‘पावर शो’ का आयोजन किया। इसके साथ ही पीटीआई ने 158 पन्नों का अपना मैनिफेस्टो भी लॉन्च किया। इसमें पाकिस्तान के सभी प्रमुख मुद्दों को शामिल किया गया है। पार्टी संस्थापक इमरान खान ने सभी उम्मीदवारों को सड़कों पर उतरकर मतदाताओं से मिलने का निर्देश भी दिया है।
Visuals from few cities today. Pakistan has come out today for their rights !
InshAllah on 8th February they will vote for Haqeeqi Azadi #خان_کی_کال_پر_لبیک pic.twitter.com/chMlURAvwW
— PTI (@PTIofficial) January 28, 2024
कराची मेयर और सिंध गवर्नर को सस्पेंड करने की मांग
पीटीआई ने शनिवार को कराची प्रांत के मेयर मुर्तजा वहाब और सिंध के गवर्नर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दाखिल की थी। पार्टी ने दोनों को अस्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि मुक्त, निष्पक्ष और सही चुनाव कराने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है। इससे एक दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने कराची के मेयर को कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया था।
पीटीआई नेता ने किया कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के जिला निगरानी कार्यालय ने पीटीआई के नेता शोएब शाहीन को कथित तौर पर कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब शाहीन ने इस्लामाबाद में एक वाहन रैली आयोजित कराई थी और इसके लिए संबंधित अधिकारियों से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। इसी मामले को लेकर निर्वाचन आयोग ने पीटीआई नेता के खिलाफ कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: जब अखाड़े में बदल गई मालदीव की संसद
ये भी पढ़ें: लुटेरों ने चुराई पेंटिंग, 54 साल बाद खुला राज
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने क्यों दिया तेहरान को अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें: क्या है इसरो का नया मिशन INSAT-3DS?