पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के हमले का डर सता रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। आसिफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत आज (बुधवार-गुरुवार) की रात में फिर से हमला कर सकता है। आसिफ ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की बैठक के बाद यह बयान दिया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की सेना को भारत के हमले का जवाब देने के लिए अधिकृत किया गया है। इस दौरान पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आई। रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा प्रक्रिया गति में है।
क्या कहा ख्वाजा आसिफ ने?
भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान एक बार फिर परमाणु युद्ध की बात करने लगा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को जियो न्यूज को दिए इंटव्यू में कहा कि यदि तनाव और बढ़ता है तो परमाणु युद्ध का वास्तविक खतरा है। उन्होंने कहा कि भारत ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पीओके पर हमले किए, इस हमले को इस्लामाबाद ने ‘युद्ध की एक स्पष्ट कार्रवाई’ कहा, क्योंकि भारत के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर घातक हमले के बाद परमाणु-सशस्त्र प्रतिद्वंद्वियों के बीच तनाव बढ़ गया है।
‘परमाणु युद्ध का खतरा वास्तविक है’
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले भी इस तरह के खतरों का सामना कर चुका है और क्षेत्र एक बार फिर रणनीतिक गतिरोध के कगार पर पहुंच सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परमाणु संघर्ष का खतरा वास्तविक है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भारत की ओर से किए गए एयरस्ट्राइक के बाद ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि अगर भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटता है तभी यह तनाव खत्म हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- ‘अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया…’, Operation Sindoor के बाद NSA अजीत डोभाल ने दिया बड़ा संकेत
पाकिस्तान ने उठाए ये कदम
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को दौरान पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के उन इलाकों को निशाना बनाया, जहां आतंकियों का ठिकाना था। इसके बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान में सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है। देश की हवाई सीमाएं 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं। इस्लामाबाद और पंजाब के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Operation Sindoor: क्या है लोइटरिंग म्यूनिशन? जिसे भारत ने पहली बार किया इस्तेमाल
भारत पूरी तैयारी से आया था: पीएम शहबाज
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को हुए नुकसान की बात स्वीकार की। साथ ही कहा कि कल रात (मंगलवार रात) हमें पल-पल की अपडेट मिल रही थी। भारत पूरी तैयारी के साथ आया था और कई फाइटर जेट से पाकिस्तान में 6 जगहों को निशाना बनाया। पाक पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, भारत ने जल्दबाजी में करवाई की और भारतीय मीडिया ने पाकिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाना शुरू कर दिया कि हम इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं।