---विज्ञापन---

दुनिया

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी का बड़ा हमला, खोस्त पर हुए एरियल अटैक में 9 बच्चों समेत 10 की मौत

Pakistan Army launches major attack in Afghanistan: पाकिस्तानी आर्मी की ओर से अफगानिस्तान पर किए हवाई हमले में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. एरियल अटैक अफगानिस्तान के खोस्त में देर रात 12 बजे के करीब किए गए. अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों में पांच युवा और चार युवतियां शामिल हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 25, 2025 09:46
Terrorists Attack
Terrorists Attack

Pakistan Army launches major attack in Afghanistan: अफगानिस्तान पर फिर पाकिस्तानी सेना की ओर से किए हवाई हमले में सीमा पर तनाव को बढ़ा दिया है. खोस्त प्रांत पर हुए हमले में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत की खबर है. हमले की पुष्टि करते हुए अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि हमला देर रात 12 बजे के बाद किए. खोस्त के अलावा कुनर और पक्तिका में भी एरियल अटैक किए गए. खोस्त में विलायत खान के घर पर हुए हमले से पूरा घर नष्ट हो गया. अन्य हमलों में चार अन्य निवासी घायल हुए हैं.

पाकिस्तान की ओर से कोई बयान नहीं

अफगानिस्तान के प्रांतों पर देर रात हुए एरियल अटैक को लेकर पाकिस्तानी सेना या विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किए गए. अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया कि शेयर की तस्वीरें घटनास्थल से ली गई हैं. गौरतलब है कि एरियल अटैक ऐसे समय पर हुए हैं, जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान के पेशावर में तीन अर्धसैनिकों की मौत हुई, जिसके लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में छिपे आतंकी तत्वों को दोषी ठहराया.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---
First published on: Nov 25, 2025 09:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.