Afghanistan Pakistan War: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की जंग और भीषण हो गई है. अलसुबह करीब 4 बजे अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर स्पिन बोल्डक में दोनों देशों के सैनिकों में खूनी टकराव हुआ, जिसमें 12 तालिबानी लड़ाके मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. पाकिस्तानी सेना ने अफगान पोस्ट पर अचानक हमला किया और कई टैंक ध्वस्त कर दिए. कुर्रम जिले के खैबर पख्तूनख्वा में भी सैन्य टकराव हुआ. स्पिन बोल्डक और कुर्रम में अफगान सैनिकों ने गोलीबारी की तो पाकिस्तान की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरी ताकत से पलटवार किया.
#BREAKING: A perfect shot from Pakistani forces hit an Afghan Taliban tank position. pic.twitter.com/jJwE4u8RxH
---विज्ञापन---— PakUrdu (@PakUrdu_) October 14, 2025
पाकिस्तान की चौकियां कब्जाने का दावा
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों देशों की सेना ने एक दूसरे के सैनिकों को मार गिराने, हथियार जब्त करने, चौकियों पर कब्जा करने और टैंक नष्ट करने का दावा किया है, जबकि 2 दिन पहले सऊदी अरब और कतर के दखल के बाद टकराव खत्म हुआ था, जो फिर छिड़ गया है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उनकी सेना के हमले में तालिबानी चौकियां नष्ट हो गई हैं और तालिबानी टैंक भी ध्वस्त हुआ है. तालिबानी लड़ाके चौकियां और हथियार छोड़कर भाग गए. बॉर्डर पर पाकिस्तान की सेना तैनात है और हाई अलर्ट पर है.
🚨#Breaking
This is also the latest situation from the battlefield.
The body of a Pakistani soldier can be seen in the video. pic.twitter.com/CioIdHy16E---विज्ञापन---— Afghanistan Times (@TimesAFg1) October 15, 2025
2 चौकियों पर ड्रोन अटैक करने का दावा
वहीं अफगानिस्तान की सेना ने दावा किया है कि तालिबान का एक ड्रोन खैबर पख्तूनख्वा के सीमावर्ती इलाकों में घुसा और पाकिस्तानी अड्डे पर विस्फोटक से हमला करके लौट आया. वहीं एक ड्रोन पाकिस्तान की पोस्ट पर गिरा और दोनों के परखच्चे उड़ गए. अफगानिस्तान की सेना और तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान के उन ठिकानों टारगेट किया, जहां से अफगानिस्तान पर हमला किया जा रहा था या किया जा सकता है. अफगानी सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों से 15 मिनट के अंदर हथियार छीन लिए थे और उन्हें ढेर कर दिया था.
Breaking: Heavy clashes have erupted between #Taliban and Pakistani forces in the Spin Boldak area. Multiple sources confirm casualties and report that several local homes have been destroyed. Pakistani forces are reportedly using heavy weapons and air power to target areas along… pic.twitter.com/iaHtmLQ3NM
— Kabir Haqmal🇦🇫 (@Haqmal) October 15, 2025
ISIS के आतंकियों को सौंपने की मांग
दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से एक मांग की है. अफगानिस्तान का कहना है कि ISIS-खोरासन (दाएश) के आतंकियों को अफगानिस्तान को सौंप दिया जाएग. यह लोग पाकिस्तान पर हमला करने साजिश रच रहे हैं और इनके नाम शहाब अल-मुहाजिर, अब्दुल हकीम तौहीदी, सुल्तान अजीज और सलाहुद्दीन रजब शामिल हैं. अफगानिस्तान का साथ देने के लिए TTP के 2 गुट एकजुट हो गए हैं और उन्होंने पाकिस्तान की खिलाफत में साथ देने का ऐलान किया है. एक गुट का नेतृत्व कुर्रम जिला निवासी मुफ्ती अब्दुर रहमान कर रहे हैं और दूसरे गुट का नेतृत्व तिराह घाटी के कमांडर शेर खान कर रहे हैं.
Heavy clashes started in the early hours today between Afghan security forces and Pakistanis at the Spin Boldak gate of Kandahar province. Casualties among Pakistan forces confirmed. pic.twitter.com/fNtiJGC6zW
— Sangar Paykhar – سنګر پیکار (@paykhar) October 15, 2025
#Afghan forces have destroyed #Pakistan’s checkpoints along the Durand Line in Spin Boldak, capturing dozens of Pakistani soldiers alive.
— Falcon Defence (@FalconDefence) October 15, 2025
They have also seized a large number of light and heavy weapons, as well as tanks, and transferred them into Afghanistan.
Watch the video for… pic.twitter.com/sOYOCgJFCP










