---विज्ञापन---

नीति आयोग की पूर्व कर्मी चेसिथा कोचर की लंदन में मौत, PHD कर रही थीं, ट्रक ने कुचला

Chesitha Kochhar Dead In London : लंदन से एक बुरी खबर सामने आई है। सड़क हादसे में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई। यह छात्रा नीति आयोग में भी काम कर चुकी हैं। वे लंदन में पीएचडी कर रही थीं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Mar 25, 2024 17:52
Share :
Chesitha Kochhar dead
लंदन में भारतीय छात्रा की मौत।

Chesitha Kochhar Dead In London : लंदन में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई है। एक ट्रक ने साइकिल से घर लौट रही छात्रा को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर जान चली गई। इसे लेकर नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने एक्स पर पोस्ट कर भारतीय छात्रा की मौत की खबर साझा की है। आइए जानते हैं कि कौन हैं चेसिथा कोचर?

कौन हैं चेसिथा कोचर

---विज्ञापन---

33 साल की छात्रा चेसिथा कोचर मूलरूप से हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली थीं। चेसिथा कोचर पिछले साल सितंबर में लंदन गई थीं, जहां वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी कर रही थीं। इससे पहले वे दिल्ली विश्वविद्यालय, अशोक विश्वविद्यालय, पेंसिल्वेनिया और शिकागो विश्वविद्यालय में भी पढ़ाई कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : मंडी से चुनाव लड़ेंगी कंगना, वरुण गांधी का कटा टिकट, BJP ने जारी की 5वीं सूची, देखें पूरी List

---विज्ञापन---

नीति आयोग की पूर्व कर्मी थीं चेसिथा कोचर

चेसिथा कोचर नीति आयोग में भी काम कर चुकी हैं। चेसिथा कोचर की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, 2021-23 में वे नीति आयोग में भारत की National Behavioural Insights Unit में सीनियर एडवाइजर थीं। चेसिथा कोचर 19 मार्च को साइकिल से कहीं जा रही थीं। इस दौरान उनके पति प्रशांत भी आगे-आगे चल रहे थे। रास्ते में एक कचरा ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे चेसिथा कोचर की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले मिला नोटों का जखीरा, गिनते-गिनते हांफ गए अधिकारी, देखें Video

अमिताभ कांत ने किया ट्वीट

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने एक्स पर पोस्ट कर चेसिथा कोचर के निधन की सूचना साझा की। उन्होंने कहा कि मेरे साथ LIFE कार्यक्रम में कोचर ने कार्य किया था। वह Nudge यूनिट में थीं। चेसिथा कोचर LSE में व्यवहार विज्ञान में पीएचडी करने गई थीं। साइकिल चलाते समय लंदन में वे हादसे की शिकार हो गईं। वह प्रतिभाशाली, मेधावी और बहादुर थीं।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Mar 25, 2024 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें