This Space Suit Can Solve Big Challenges Of Space Travel : अंतरिक्ष हमेशा से वैज्ञानिकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। इसे एक्सप्लोर करने के लिए कई मिशन चलाए गए हैं, चल रहे हैं और आने वाले समय में भी चलते रहेंगे। लेकिन अंतरिक्ष के रहस्यों से पर्दा उठाने की ये प्रक्रिया कई अनोखी चुनौतियों से भरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा अहम है एस्ट्रोनॉट्स का हाइजीन और हाइड्रेशन मैनेजमेंट। अभी स्पेसवॉक के दौरान वेस्ट मैनेजमेंट के लिए स्पेशल डायपर्स पहनते हैं जिन्हें ‘मैक्सिमम एब्जॉर्बेंसी गारमेंट्स’ कहा जाता है। ये आठ घंटे तक चल सकता है, जिसकी वजह से उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेशन और गैस्ट्रोइंटेस्टिनल जैसी मेडिकल समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन, अब रिसर्चर्स ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है।
SHORT NEWS: Scientists Design Spacesuit to Turn Urine into Drinking Water
---विज्ञापन---Scientists have developed a spacesuit that recycles urine into drinking water, inspired by the “stillsuits” from Dune. This prototype, aiming for use in NASA’s Artemis program by 2030, uses a vacuum-based… pic.twitter.com/qwF9uTTUCX
— SNE (@shortnewsenergy) July 12, 2024
---विज्ञापन---
न्यूयॉर्क में स्थित वेल कॉर्नेल मेडिकल कॉलेज की मेसन लैब के रिसर्चर्स ने इन समस्याओं से निपटने के लिए एक क्रांतिकारी समाधान डेवलप किया है। यह एक ऐसा स्पेस सूट है जो किसी साई-फाई फिल्म से निकला हुआ लगता है। इस सूट की खासियत है कि इसमें अलग यूरिन कलेक्शन और फिल्ट्रेशन सिस्टम है जो पेशाब को पीने योग्य पानी में बदल सकता है। इस तरह से हाइजीन की समस्या को हल करने के साथ-साथ यह अनोखा स्पेस सूट लंबी अवधि के स्पेश मिशंस के लिए सस्टेनेबल हाइड्रेशन भी उपलब्ध कराता है। बता दें कि अभी तक का वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम परमानेंट नहीं है और इससे कई हेल्थ रिस्क भी हो सकते हैं। अमेरिका अपने आगामी आर्टेमिस मिशन के जरिए फिर से चांद पर इंसान को भेजने वाला है। उससे पहले ये खोज काफी अहम है।
🇺🇸 𝐒𝐂𝐈-𝐅𝐈 𝐓𝐎 𝐑𝐄𝐀𝐋𝐈𝐓𝐘: 𝐓𝐔𝐑𝐍𝐈𝐍𝐆 𝐔𝐑𝐈𝐍𝐄 𝐈𝐍𝐓𝐎 𝐖𝐀𝐓𝐄𝐑 𝐈𝐍 𝐒𝐏𝐀𝐂𝐄!
Researchers from Cornell University are developing a Dune-inspired spacesuit that would allow astronauts to recycle their urine into clean drinking water.#Trending #Global pic.twitter.com/SgmECed9HV
— The Kingdom Online Global Trends (@TheKingdom22) July 12, 2024
किस तरह काम करता है ये नया स्पेस सूट?
मेसन लैब का ये नया क्रांतिकारी स्पेस सूट वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नया रास्ता उपलब्ध कराता है। यह सिस्टम पेशाब को कलेक्ट करने के लिए एक एक्सटर्नल पंप का इस्तेमाल करता है। स्टोर करने के बाद इसे ऑस्मॉसिस और रिवर्स ऑस्मोसिस के जरिए फिल्टर किया जाता है। फिल्टर करने के बाद जो लिक्विड मिलता है उसे पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। रिसर्चर्स का कहना है कि यह तकनीक स्पेस सूट में ही सस्टेनेबल सर्कुलर वॉटर इकोनॉमी तैयार करती है। इसके अलावा यह सिस्टम स्पेस सूट की एनर्जी के 10 प्रतिशत से भी कम एनर्जी का इस्तेमाल करता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह नया स्पेस सूट अंतरिक्ष यात्रा को एस्ट्रोनॉमर्स के लिए काफी सुविधाजनक हो सकता है और उनकी बड़ी समस्या का आसानी से समाधान कर सकता है।
ये भी पढ़ें: जितनी देर में कपड़े पहनेंगे उतने में चार्ज हो जाएगी कार! क्रांति ला सकती है नई बैटरी
ये भी पढ़ें: आंख जैसे दिखने वाले इस ग्रह पर हो सकता है जीवन! वैज्ञानिकों ने ढूंढा अनोखा प्लैनेट
ये भी पढ़ें: अगले साल होगी विनाश की शुरुआत! क्या कहती हैं Baba Vanga की भविष्यवाणियां?