---विज्ञापन---

दुनिया

Gen-Z Protest: पथराव, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले… मेक्सिको में क्यों भड़का विद्रोह? सड़कों पर मचा है बवाल

Mexico Gen-Z Protest: मेक्सिको में विद्रोह की ज्वाला भड़की हुई है और लोग सड़कों पर उतरकर बवाल काट रहे हैं, विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान हिंसा, पथराव, लाठीचार्ज भी हुआ और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. वहीं इस विरोध प्रदर्शन के कई कारण हैं और सरकार ने इस्तीफे की मांग की जा रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 16, 2025 09:37
Mexico Gen-Z Protest
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस्तीफे की मांग की है और हालात तख्तापलट के बने हुए हैं.

Mexico Gen-Z Protest: मेक्सिको में नेपाल और बांग्लादेश की तरह बवाल बचा है और Gen-Z विद्रोही, बगावती और हिंसक बने हुए हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं और नेशनल पैलेस के बाहर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का पुलिस और सेना से हिंसक टकराव हुआ. पुलिस-सेना ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव किया. बचाव करते हुए सेना-पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले फेंके.

क्यों किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन?

मिली जानकारी के अनुसार, मेक्सिको सरकार की सुरक्षा नीतियों, देश में बढ़ती आपराधिक घटनाओ, भ्रष्टाचार, लापता लोगों की बढ़ती संख्या, असुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी का विरोध किया जा रहा है. क्लाउडिया शेनबाम सरकार और कार्टेल्स के गठजोड़ से लोग नाराज हैं और वे कार्टेल की फंडिंग से सरकार के चलने का आरोप लगा रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, न्यायिक सुधार और आर्थिक मुद्दों को लेकर बिगड़ती स्थिति से युवाओं में असंतोष है. 1 नवंबर 2025 को मिचोआकान के मेयर कार्लोस मनजो का हत्या ने भी युवाओं को विद्रोही बनाया है.

कैसे हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन?

बता दें कि प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए मैक्सिको सिटी स्थित नेशनल पैलेस के बाहर जुटे. यहां राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम रहती हैं और यहीं उनका ऑफिस है. पुलिस और सेना ने प्रदर्शनकारियों को पैलेस में घुसने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की हुई है, जिसे तोड़ने का प्रयास प्रदर्शनकारियों ने किया तो आंसू गैस के ग्रेनेड छोड़े गए. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. विरोध प्रदर्शन पूरे देश में 50 से जयादा शहरों में चल रहा है, लेकिन प्रदर्शन का फोक्स सिटी ऑफ मेक्सिको है. नेशनल पैलेस और इलाके को छावनी बना दिया गया है.

प्रदर्शनकारियों ने सड़कें और मेट्रो-ट्रेन सेवाएं ठप कर दी हैं. किसानों और ट्रासंपोर्टर्स ने हड़ताल कर ऐलान कर दिया है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के टकराव में अब तक 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. 2 दिन तक स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी बंद रखी गई थीं.

First published on: Nov 16, 2025 08:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.