Maldives Ex-Minister Says President Muizzu’s Indian Troops Claim Is A Lie : मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने देश में भारतीय सैनिकों को लेकर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के दावे को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का यह दावा कि मालदीव में हजारों की संख्या में भारतीय सैनिक मौजूद हैं, पूरी तरह से गलत है। वह झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। शाहिद ने कहा कि देश में एक भी हथियारबंद विदेशी सैनिक तैनात नहीं है।
100 days in, it’s clear: President Muizzu’s claims of ‘thousands of Indian military personnel’ were just another in a string of lies. The current administration’s inability to provide specific numbers speaks volumes. There are no armed foreign soldiers stationed in the country.… pic.twitter.com/7q9baIJ6X6
---विज्ञापन---— Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) February 25, 2024
अब्दुल्ला शाहिद ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का यह दावा केवल एक और झूठ था कि मालदीव में हजारों की संख्या में भारतीय सैनिक हैं। वर्तमान सरकार सही आंकड़े नहीं बता पा रही है और यह उसकी अयोग्यता है। देश में एक भी विदेशी सैनिक ऐसा नहीं है जिसकी तैनाती हथियारों के साथ हो। बता दें कि अब्दुल्ला शाहिद हाल ही में मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के अध्यक्ष चुने गए थे।
Maldives President Muizzu’s decision to expel Indian troops and pivot toward China raises concerns. This geostrategic shift could impact Indian Ocean dynamics, create security voids, and plunge the nation into China’s influence, writes T.Velmurugan. https://t.co/nOgr5LCM0e
— The Geopolitics (@GeopoliticsMag) February 16, 2024
शासन में पारदर्शिता बहुत जरूरी
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी शासन में पारदर्शिता बहुत जरूरी होती है और सच्चाई को सामने आना ही चाहिए। बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति का चुनाव ही भारत विरोधी एजेंडे पर लड़ा था। उन्होंने यह वादा किया था कि राष्ट्रपति बनने पर वह भारतीय सैनिकों को मालदीव से बाहर कर देंगे। जानकारी के अनुसार मालदीव में वर्तमान समय में लगभग 70 भारतीय सैनिक तैनात हैं। उनके पास एक डॉर्नियर 228 मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट और 2 एलएएच ध्रुव हेलीकॉप्टर हैं।
“India has stepped up development assistance to the Maldives with projects gaining pace last year, even as ties have soured over new Maldivian President Mohamed Muizzu’s demand for Indian troops to leave his country.”#India #Maldiveshttps://t.co/C7RIJqPMHg
— Indo-Pacific Defense FORUM (@IPDefenseForum) February 22, 2024
भारत विरोधी रुख रखते हैं मुइज्जू
बता दें कि राष्ट्रपति बनने के दूसरे ही दिन मोहम्मद मुइज्जू ने भारत सरकार से आधिकारिक अनुरोध करते हुए कहा था कि वह अपने सैनिकों को मालदीव से वापस बुलाए। पिछले साल दिसंबर में मुइज्जू ने दावा किया था कि भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर भारत सरकार के साथ सहमति बन गई है। मुइज्जू का कहना है कि मालदीव में विदेशी सैनिकों की मौजूदगी देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है। हालांकि, इस मामले को लेकर कई नेता उनसे सहमत नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: 1953 में हुआ था सूडान में पहला चुनाव, भारत ने करवाई थी तैयारी
ये भी पढ़ें: जर्मनी में भी गांजा लीगल, संसद से मिली अनुमति, कैसे होंगे नियम
ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं इन देशों के किसान भी अपना रहे आंदोलन का रास्ता