Malaysia plane crash: मलेशिया में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कुआलालंपुर के उत्तर में एक एक्सप्रेसवे पर एक चार्टर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक प्लेन एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ। फिर भीषण आग लग गई। प्लेन में दो क्रू मेंबर और 6 पैसेंजर बैठे थे। वहीं, मृतकों में दो कार और बाइक सवार शामिल हैं, जो हादसे में वक्त सड़क से गुजर रहे थे।
देखिए प्लेन क्रैश का वीडियो…
Private plane crashes on highway in Malaysia, killing at least 10, including 2 people on the ground #Malaysia pic.twitter.com/asRSaUEEwd
---विज्ञापन---— X (@CrazyXVids) August 17, 2023
सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर करनी थी लैंडिंग
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि विमान में छह यात्री और दो क्रू मेंबर लैंगकॉवी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुए थे। प्लेन सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। विमान का सुबंग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से पहला संपर्क दोपहर 2.47 बजे पर हुआ और लैंडिंग की मंजूरी 2:48 बजे दी गई।
अचानक टूट गया संपर्क, कोई इमरजेंसी कॉल नहीं
इस बीच अचानक प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया। प्लेन एक्सप्रेस-वे पर लैंड करने लगा। तभी प्लेन कार और बाइक से टकरा और उसमें आग लग गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर ने दोपहर 2:51 बजे दुर्घटनास्थल से धुआं निकलता देखा। पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल भी नहीं दिया था।

Malaysia plane crash victims
परिवहन मंत्रालय को सौंपी गई जांच
सेलांगोर पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान ने कहा कि विमान एक कार और मोटरसाइकिल से टकरा गया। कार और बाइक पर एक-एक लोग सवार थे। फॉरेंसिक डिमार्टमेंट के कर्मी प्लेन के अवशेषों को इकट्ठा करने में जुटे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। खान ने आगे कहा कि परिवहन मंत्रालय घटना की जांच करेगा।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट के बाथरूम में अचानक हुई बंद हुई पायलट की सांसें, जानें कैसे बची 271 पैसेंजर्स की जान