Khalistani extremists getting money from Canada: खालिस्तानी हिंसक चरमपंथी समूहों को कनाडा से आर्थिक मदद मिल रही है। कनाडा के वित्त विभाग द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के बाद कनाडा की सरकार अलर्ट मोड़ पर है और चरमपंथी ग्रुप्स और उनके सदस्यों की निगरानी रखी जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार कई आतंकवादी समूहों को देश में राजनीतिक रूप से प्रेरित हिंसा से जुड़ी गतिविधियां करने और लोगों को इसके लिए उकसाने के लिए कनाडा से वित्तीय सहायता मिलती रही है।
खालिस्तानी समूहों का गहरा है नेटवर्क, ऐसे करने थे उगाही
जानकारी के अनुसार कनाडा में साल 2025 में मनी लॉन्ड्रिंग और टेररिस्ट फाइनेंसिंग रिस्क असेसमेंट के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन समेत कुछ खालिस्तानी समूहों को राजनीतिक रूप से प्रेरित हिंसक उग्रवाद (PMVI) की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा इन संगठनों को अपने उद्देश्यों की पूर्ति और पैसों के लिए नॉन प्रॉफिटेबल और चैरिटेबल सेक्टर से जुड़े समूहों और नेटवर्क का इस्तेमाल करते पाया गया।
चरमपंथी संगठनों का ये है उद्देश्य, जांच में आया था सामने
PMVE के आंकलन में पता चला था कि ये सभी संगठन कनाडा में नई राजनीतिक व्यवस्थाओं को बनाने के लिए काम करते हैं। इसके अलावा इन समूहों का मकसद मौजूदा व्यवस्थाओं के भीतर नई संरचनाओं और मानदंडों को स्थापित करना है। ऐसे में इन पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इनके सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
इन संगठनों पर है नजर, पंजाब में स्वतंत्र राज्य की है मंशा
जानकारी के अनसार बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन, हमास और हिज्बुल्लाह समेत कुछ संगठनों को कनाडा में कनाडाई आपराधिक संहिता के तहत आतंकवादी संस्थाएं घोषित किया गया है। कनाडा सरकार की रिपोर्ट के अनुसार ये संगठन राजनीतिक प्रतिनिधित्व से प्रेरित हैं। बताया गया है कि खालिस्तानी चरमपंथी समूह खासतौर पर पंजाब में एक स्वतंत्र राज्य स्थापित करने के लिए हिंसक तरीकों की वकालत करते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका रिश्तों में नया मोड़, ट्रंप का बयान और भारत की सधी रणनीति