Pakistani Jasmeen Manzoor sharing injuries photos: पूर्व पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर सुर्खिंया बटोरने वालीं पाकिस्तानी पत्रकार जासमीन मंजूर की हर कोई तारीफ कर रहा है। 15 जुलाई को मंजूर तब अचानक चर्चा में आईं, जब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी चोटों की तस्वीरें साझा कीं। जानते हैं कि जासमीन मंजूर की नेट वर्थ कितनी है और उनका करियर कैसा रहा?
पत्रकार जासमीन मंजूर का ताजा वीडियो
---विज्ञापन---Zain A. Soomro (Advocate High Court)
@zainnith— Jasmeen Manzoor (@jasmeenmanzoor) July 17, 2025
---विज्ञापन---
पत्रकार जासमीन मंजूर ने अपने 4 वकीलों के साथ ताजा वीडियो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं कि एक साल से वह इस प्रताड़ना को झेल रही थीं। हमे रिश्ते के दौरान कई बार रेड फ्लैग दिखते हैं, हमें उन रेड फ्लैग को सीरियसली लेना चाहिए। अब तक हमें अल्लाह ताला के हुक्म से हर कोर्ट से इंसाफ मिलता रहा है। देखें पूरा वीडियो
This can happen to anyone no one is safe even in the safety your house the most dangerous people are the ones you trust blindly pic.twitter.com/wjY765FWz9
— Jasmeen Manzoor (@jasmeenmanzoor) July 15, 2025
कौन हैं Jasmeen Manzoor
पाकिस्तानी पत्रकार Jasmeen Manzoor का जन्म 11 मार्च 1972 को कराची में हुआ। जसमीन मंसूर ने अपने करियर की शुरुआत पाकिस्तान टेलीविज़न से की और बाद में एक निजी चैनल में काम किया, यहां उन्होंने एक टॉक शो को होस्ट किया। 15 साल पहले Jasmeen Manzoor एक टीवी चैनल SAMAA TV में शामिल हुईं और “टुनाइट विद जसमीन” नाम के मशहूर टीवी कार्यक्रम को होस्ट किया। 2009 में बेनज़ीर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित Jasmeen Manzoor को अपने काम के लिए कई सम्मान मिले। वे पाकिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारों में से एक हैं।
16 जुलाई की पोस्ट में क्या लिखा
This is me . Yes this is my story my life destroyed by violent man. I leave my justice to my Allah pic.twitter.com/jZbwdnJ43u
— Jasmeen Manzoor (@jasmeenmanzoor) July 15, 2025
पाकिस्तानी पत्रकार जासमीन मंजूर ने 16 जुलाई को सूझे चेहरे की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट @jasmeenmanzoor पर शेयर कर लिखा-एक मैं हूं, हां यह मेरी कहानी है, जिसकी जिंदगी एक हिंसक शख्स की वजह से बर्बाद हुई। मैंने अपना इंसाफ अल्लाह पर छोड़ा है। तस्वीर में चेहरे पर सूजन के निशान स्पस्ट तौर पर नजर आ रहे थे। जासमीन ने एक अन्य पोस्ट में अपने पास 50 ऐसी तस्वीरें होने का दावा किया।
12 साल पहले से जुड़ा है एक विवाद
पाकिस्तानी पत्रकार जासमीन मंजूर ने 12 साल पहले जुलाई 2013 में कराची की एक राजनीतिक पार्टी पर धमकियां देने का आरोप लगाया था। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं बताया। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का ध्यान इस ओर गया। उनकी कहानी ने काफ़ी सुर्खियां बटोरीं और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने उनकी बातों के आधार पर कराची में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति पर गौर करने का वादा किया। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर बताई गई है, जोकि लगभग 13 करोड़ पीकेआर के बराबर बनती है। वेतन के बारे में स्पष्ट नहीं है।