World Latest News: जापान के जंगलों में इस समय भीषण आग लगी हुई है। इवाते प्रीफेक्चर के ओफुनातो शहर के जंगलों में लगी आग की वजह से बड़ी तबाही हुई है। जापानी मीडिया के अनुसार अब तक एक शख्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 80 से अधिक इमारतें जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी हैं। हजारों लोगों को अपने घर छोड़कर पलायन करना पड़ा है। शुष्क मौसम और हवाओं की वजह से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल आग ने लगभग 1800 हेक्टेयर (4450 एकड़) से अधिक इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:Chhapra News: बिहार में डबल मर्डर; गोलियों से भूने दो युवक, पुलिस ने बताई आंखों देखी
जापान के इतिहास में लगी यह अब तक की सबसे गंभीर आग है। आग पहले ओफुनातो शहर में लगी, जिसने बाद में बड़े जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अभी तक एक जली हुई बॉडी बरामद की जा चुकी है। वहीं, 80 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। आग के कारण ओफुनातो और सानरिकु इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जापान की अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी (FDMA) ने भी इसकी पुष्टि की है। एजेंसी के अनुसार यह 1992 के बाद जापान में लगी सबसे बड़ी आग है।
Japan witnesses worst wildfire in 30 years: 1 Dead, thousands evacuated amid fierce blaze
---विज्ञापन---According to local media reports, the flames have spread across approximately 1,200 hectares of forest in Ofunato, located in the northern region of Iwate.
More than 80 buildings have been… pic.twitter.com/PJUopPeGXb
— upuknews (@upuknews1) March 2, 2025
पिछले साल 1300 जंगलों में लगी थी आग
उस समय आग की वजह से होक्काइडो के काशीरो क्षेत्र में भीषण तबाही देखने को मिली थी। फिलहाल आग पर काबू पाने में दमकल विभाग और आपातकालीन विभाग के कर्मचारी जुटे हैं। हवाओं और शुष्क मौसम के कारण बचाव कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। बचाव कार्यों में हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है। जापान के यमुनाशी प्रीफेक्चर और इवाते के अन्य क्षेत्रों के जंगलों में भी आग लगने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें:Pune Bus Misdeed Case में आरोपी के वकील का बड़ा खुलासा, सहमति से बने संबंध; रेप का दावा झूठा
आग लगने की वजह जलवायु परिवर्तन का बढ़ता असर बताया जा रहा है। जापान के जंगलों में अक्सर फरवरी से मार्च के बीच शुष्क और तेज हवाओं की वजह से आग लगती है। ऐसी परिस्थितियां आग के अनुकूल मानी जाती हैं। 2023 में जापान के 1300 जंगलों में आग लगने के मामले सामने आए थे। 1970 के दशक के बाद लगातार आग के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।