---विज्ञापन---

दुनिया

जयशंकर ने मध्यस्थता पर रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर ट्रंप पर कसा तंज, जानें क्या बोले विदेश मंत्री?

भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिकी मध्यस्थता को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों ट्रंप पर जमकर निशाना साध रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि यह दुनिया के अच्छी बात है कि उनके पास ट्रंप जैसा वर्ल्ड लीडर है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 24, 2025 11:40
DR. S. Jaishankar, Jaishankar china Visit
विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से चीन के दौरे पर।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ। अब इसको लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर लगातार ट्रंप को बेनकाब कर रहे हैं। एस. जयशंकर इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक डेनमार्क के टीवी चैनल टीवी2 को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने कहा कि भारत और पाक संघर्ष इसलिए खत्म हुआ क्योंकि हमने उन पर 10 मई को बड़ा हमला किया था।

दुनिया में कई युद्ध विदेश मंत्री ने ट्रंप पर कसा तंज

इस दौरान जब अमेरिकी मध्यस्थता को लेकर सवाल पूछा गया तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध चौथे साल में एंटर हो चुका है। दुनिया में और भी कई युद्ध हैं। ऐसे में अगर ट्रंप जैसा कोई विश्व का नेता दुनिया में है तो ये अच्छी बात है। वहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारा रिश्ता खराब रहा है। इसका इतिहास 1947 से ज्यादा पुराना नहीं है। वहीं सीजफायर को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच डायरेक्ट बातचीत हुई थी। कॉल उनकी ओर से थी। हमने अमेरिका समेत सभी देशों को स्पष्ट कर दिया था कि यदि पाकिस्तानियों को गोलीबारी बंद करनी है तो उनको हमें बताना होगा। हम उनसे सुनना चाहते हैं, उनका जनरल हमारे चीफ को बताए। इसके बाद पाकिस्तान ने हमसे संपर्क किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान नागरिक और आतंकियों में फर्क नहीं करता…’ UN में भारत ने फिर खोली पड़ोसी की पोल

भारत एक स्वतंत्र देश है

इससे पहले विदेश मंत्री ने जर्मनी में कहा कि अमेरिका को ये समझना होगा कि भारत एक स्वतंत्र देश है जो अपने हितों के आधार पर फैसले लेगा। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन का एकदम क्लियर मैसेज था कि 22 अप्रैल जैसा हमला हुआ तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे। अगर आतंकी पाकिस्तान में हैं तो भी हम उनको नहीं बख्शेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने 23 जून तक बंद किया एयरस्पेस, शहबाज सरकार ने जारी किया NOTAM

First published on: May 24, 2025 11:19 AM

संबंधित खबरें