इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब एक बार फिर से गाजा पर शक्तिशाली हमला करने का आदेश दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गाजा ने शांति समझौते और युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया है. इसके बाद नेतन्याहू ने सेना से गाजा पर शक्तिशाली और तुरंत हमला करने का आदेश दे दिया है. बता दें कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद युद्ध विराम हुआ था.
इजरायल द्वारा कहा गया कि हमास ने दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना पर गोलीबारी की है, इसके बाद ही नेतन्याहू ने जवाबी और तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इजरायल का दावा है कि हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता वाली गाजा युद्ध विराम योजना का बार-बार उल्लंघन कर रहा है. इजराइल ने हमास पर गाजा पट्टी के एक हिस्से पर कब्जा कर रहे उसके बलों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह जानबूझकर की गई धोखाधड़ी की साजिश है.
बता दें कि कल रात हमास ने एक और इजराइली बंधक के अवशेष सौंपे लेकिन इजराइल का कहना है कि फोरेंसिक जांच से पता चला है कि ये अवशेष दो साल पहले गाजा से बरामद किए गए एक शव के हैं. इजरायल द्वारा लिए गए ड्रोन फुटेज में गाजा की एक इमारत से एक शव को बाहर निकालते हुए, उसे कब्र में कफन में लपेटकर मिट्टी से ढकते हुए दिखाया गया है.
हालांकि हमास ने ड्रोन फुटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह इजराइली हमलों के कारण एक और मृत बंधक को सौंपने की योजना को स्थगित कर रहा है. उसका कहना है कि शवों को निकालने के लिए आवश्यक खुदाई कार्य में बाधा डालकर, शव सौंपने में देरी के लिए इजराइल जिम्मेदार है.
यह भी पढ़ें: पुतिन का ट्रंप को करारा झटका, रूसी राष्ट्रपति ने कैंसिल किया अमेरिका के साथ प्लूटोनियम डिस्पोजल एग्रीमेंट
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना ने गाजा शहर में कई जगहों पर हमले किए हैं. एक मिसाइल अल-शिफा अस्पताल के पीछे गिरी, जो उस मुख्य इमारत के पास है. इस हमले से अस्पताल के अंदर मरीजों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. गाजा के आसमान में बड़ी संख्या में ड्रोन देखे जाने की खबर है.










