---विज्ञापन---

दुनिया

‘इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी भारी कीमत’, नेतन्याहू की हूती शासन को चेतावनी

Benjamin Netanyahu Warning to Houthis: इजराइल और फिलिस्तीन की जंग जारी है। इजरायल और यमन के बीच भी रुक-रुककर हमले जारी हैं। इजरायल ने यमन की राजधानी में बड़ा हमला करने के बाद नेतन्याहू ने हूती शासन को चेतावनी दी है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 25, 2025 08:20
Israeli Air Force
Photo Credit- X

Benjamin Netanyahu Warning to Houthis: यमन में हूती शासन के ठिकानों पर इजरायली वायुसेना ने हमले किए। यमन की राजधानी सना में इजरायल ने हूतियों पर हमला किया। इसी बीच हमलों के निरीक्षण के लिए इजराइली वायु सेना के कमांड सेंटर में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज पहुंचे। नेतन्याहू ने हूती शासन को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर हूती इजरायल के खिलाफ हमले करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हाल ही में इजरायल की सेना ने सना में ऊर्जा केंद्रों को निशाना बनाया है।

नेतन्याहू की हूतियों को चेतावनी

इजरायल ने यमन की राजधानी में बड़ा हमला किया। उसने हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया है। अब यमन के हूती शासन को बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हूती शासन इजराइल के खिलाफ हमले नहीं रोकेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यमन की राजधानी सना में इजरायल ने बड़ा हमला किया है। इन हमलों में सना में एनर्जी प्लांट और गैस स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इजरायल ने यमन पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना

प्रधानमंत्री ने मिशन को बताया सफल

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हूतियों पर हमले को सफल बताया। उन्होंने इसके लिए IDF, पायलटों और वायुसेना कमांडर को बधाई दी। उन्होंने ये भी बताया कि हमला करने के बाद उनके सभी विमान सुरक्षित वापस लौट आए हैं। साथ ही नेतन्याहू ने ये भी कहा कि ‘जो हम पर हमला करते हैं, हम भी उस पर जवाबी कार्रवाई करते हैं। नेतन्याहू ने ये भी कहा कि जो हमला करने की साजिश करता है, उसके लिए हम पहले से तैयार रहते हैं। हमारी ताकत को सभी जान रहे हैं।

सना में इजरायल पर हमला

बता दें कि IDF ने जानकारी दी कि यमन के सना में हूती आतंकवादी शासन के कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए, जिनमें एक सैन्य स्थल भी शामिल है जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है, अदार और हिजाज बिजली संयंत्र और ईंधन भंडारण स्थल भी शामिल हैं। ये सभी क्षेत्र हूती शासन की सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन ने रूस के न्यूक्लियर प्लांट पर किया हमला, कई बड़े बिजली केंद्रों को उड़ाया

First published on: Aug 25, 2025 06:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.