Israel Palestine War: इजराइली सैनिकों ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में एक घायल फिलिस्तीनी को पहले जीप के बोनट से बांधा, फिर उसे मानव ढाल बनाकर घुमाया। इस शख्स को इजराइली सेना ने छापामारी में गिरफ्तार किया था। बुरी तरह घायल व्यक्ति को मानव ढाल बनाने पर अब इजराइली सेना की आलोचना हो रही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पीड़ित की पहचान जेनिन के रहने वाले मुजाहिद आजमी के तौर पर हुई है। जिसे घायल होने के बाद जीप के बोनट पर बांधा गया। लगातार ट्रोल होने के बाद अब इजराइल की सेना ने अपनी गलती मान ली है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इजराइल ने माना है कि उसने घायल शख्स को जीप से बांधकर युद्ध के नियमों का उल्लंघन किया है।
इजराइली सेना ने जेनिन पर अटैक किया था, जिसमें मुजाहिद घायल हो गया था। घायल व्यक्ति के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने इजराइली सैनिकों से कहा था कि मुजाहिद को उपचार के लिए अस्पताल भेजे जाने की जरूरत है। इसलिए एंबुलेंस मंगवाई जाए। लेकिन इजराइली सेना ने ऐसा किया नहीं। मुजाहिद को निर्ममता से जीप के बोनट से बांधा और उसे मानव ढाल की तरह प्रयोग किया। बाद में उसे इलाज के लिए रेड क्रीसेंट ले जाया गया।
‼️‼️‼️‼️
---विज्ञापन---After shooting and wounding a Palestinian citizen, Israeli terrorist soldiers placed him in a military jeep and used him as a human shield in Jenin, and prevented the ambulance from transporting the injured person.
Israel is a despicable and filthy terror, committing… pic.twitter.com/bXITzv6z4d
— ❀ N ✿ (@8zal) June 22, 2024
इजराइली सेना ने दिए मामले में कार्रवाई के आदेश
वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि काउंटर टेरेरिज्म अभियान के तहत कार्रवाई के दौरान हमास लड़ाकों के साथ गोलीबारी हुई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध घायल हो गया। जिसे अरेस्ट किया गया। इसके बाद गलती से उसे जीप के बोनट से बांधकर ले जाया गया। यह बड़ी चूक है, युद्ध के नियमों का उल्लंघन करने पर वे इसे गलती मानते हैं। यह सब इजराइली सेना के मूल्यों और उसूलों के खिलाफ है। घटना की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई होगी।