Israel Next Step after Iran Missile Attack: ‘इस्लामिक गणराज्य लोगों की सोच से पहले ही खत्म हो जाएगा और ईरानी लोग स्वतंत्र होंगे…’ 30 सितंबर 2024 को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह बयान दिया था। इसके ठीक अगले दिन 1 अक्टूबर 2024 ईरान ने इजराइल पर एक-साथ 180 मिसाइलें दाग दीं। इजराइल पर ईरान का यह दूसरा बड़ा हमला था। ऐसे में पूरी दुनिया इजराइल के पलटवार का इंतजार कर रही है। कोई नहीं जानता कि इजराइल का अगला कदम क्या होगा? इजराइली नागरिक इस हफ्ते यहूदी नववर्ष मना रहे हैं। जाहिर है छुट्टियों के दिनों में इजराइल प्रतिशोध नहीं लेगा। मगर इसके बाद इजराइल कोई बड़ा धमाका कर सकता है। हालांकि यह धमाका कैसे होगा? यह कोई नहीं जनता।
अमेरिका ने दी सलाह
सवाल यह है कि अब इजराइल के पास क्या-क्या विकल्प हैं? अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल को सही तरीके से जवाब देने की सलाह दी है। अमेरिका का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में इजराइल कुछ बड़ा न कर बैठे। कई लोगों का कहना था कि इजराइल ईरान के परमाणु प्रोजेक्ट को निशाना बना सकता है। मगर अमेरिका की सलाह के बाद इजराइल शायद यह कदम कभी नहीं उठाएगा।
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश PM के बाथरूम में कान लगाकर बैठे थे नेतन्याहू? खुलासे पर घिरा इजराइल!
इजराइल के निशाने पर क्या?
ईरान को जवाब देने के लिए इजराइल के पास कई विकल्प मौजूद हैं। इजराइल हमेशा की तरह ईरान की किसी राजनीतिक हस्ती पर वार कर सकता है। इसके अलावा ईरान का इंडस्ट्रीयल एरिया भी इजराइल के निशाने पर आ सकता है। इससे ईरान की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगेगा। वहीं ईरान को नुकसान पहुंचाने के लिए इजराइल साइबर अटैक की भी मदद ले सकता है।
शेयर मार्केट पर पड़ेगा असर
ईरान में मौजूद तेल के कुएं भी इजराइल के निशाने पर आ सकते हैं। हालांकि अगर ऐसा हुआ तो मिसाइल युद्ध, एनर्जी वॉर में तब्दील हो जाएगा। इसका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिलेगा। खासकर शेयर मार्केट के क्रैश होने का भी खतरा रहेगा। जाहिर है ईरान और इजराइल युद्ध में नहीं फंसना चाहते हैं। ऐसे में इजराइल की जवाबी कार्रवाई क्या होगी? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मारे गए 2 खूंखार आतंकी