Israel Hezbollah Row: हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत के बाद इजराइल लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है। अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें नसरल्लाह के आखिरी क्षणों को लेकर चौंकाने वाले दावे किए गए हैं। इजरायली मीडिया संस्थान चैनल 12 ने खुलासा किया है कि नसरल्लाह की मौत दम घुटने से हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक जब बमबारी हुई तब बंकर में काफी धुआं भर गया था। जिसके कारण नसरल्लाह सांस नहीं ले पाया। दम घुटने के कारण उसकी तड़प-तड़पकर मौत हुई थी।
शव पर नहीं मिले निशान
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह चीफ सीक्रेट बंकर के अंदर छिपा था। इजराइल ने बेरूत स्थित हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर जोरदार बमबारी की थी। नसरल्लाह के बंकर के पास मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हुई थीं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बंकर से नसरल्लाह का शव निकाल लिया गया है। शव के ऊपर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार दम घुटने के कारण नसरल्लाह की जान गई है।
यह भी पढ़ें:हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का शव बरामद! शरीर पर नहीं मिले चोटों के निशान, जानें फिर कैसे हुई मौत?
वहीं, इससे पहले दावे किए जा रहे थे कि बमबारी में नसरल्लाह के चीथड़े उड़ गए हैं। कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर इस बात को साबित करने के लिए वायरल हुई थीं। वहीं, हिजबुल्लाह ने अब तक पुष्टि नहीं की है कि नसरल्लाह की मौत कैसे हुई? इजराइल ने शनिवार को दावा किया था कि नसरल्लाह मारा गया है, बेरूत के सीक्रेट बंकर में उसकी मौत हो गई है। इजराइल रक्षा बल ने कहा था कि हिजबुल्लाह चीफ के अलावा दक्षिणी मोर्चे के वरिष्ठ कमांडर अली कार कराकी और अन्य आतंकी भी हमले में मारे गए हैं।
The body of Hezbollah leader Sayyed Hassan Nasrallah has been recovered from the site of an Israeli 🇮🇱 air attack on Lebanon’s 🇱🇧 Beirut’s southern suburbs and is intact
While Hezbollah’s statement on Saturday confirming Nasrallah’s death did not say how exactly he was killed… https://t.co/7JXomuA3xs pic.twitter.com/x4TGpatsAh
— Saad Abedine (@SaadAbedine) September 29, 2024
नसरल्लाह छेड़ चुका इजराइल के खिलाफ जंग
गौरतलब है कि इजराइल के खिलाफ 2006 में जंग का नेतृत्व नसरल्लाह ने किया था। सीरिया के क्रूर संघर्ष में भी हिजबुल्लाह की भूमिका सामने आई थी। नसरल्लाह ने 1992 में हिजबुल्लाह की कमान संभाली थी। इजराइली मिसाइल हमले में पूर्व हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद वह दुनिया की नजर में आया था। इसके पांच साल बाद अमेरिका ने हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन करार देते हुए बैन किया था।
ये भी पढ़ें: 30 किलोमीटर तक हिल गईं खिड़कियां, इजराइल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर किया हमला, सरगना का क्या हुआ?