---विज्ञापन---

ब्रिटेन के PM पहुंचे तेल अवीव, ऋषि सुनक के पहुंचने के पहले हमास ने दागे लॉन्चर

ISRAEL-HAMAS WAR : इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज इजरायल पहुंच चुके हैं, वहीं हमास ने सुनक के पहुंचते ही इजरायल पर रॉकेट लॉन्चर दागने शुरू कर दिए।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 19, 2023 12:05
Share :

ISRAEL-HAMAS WAR : इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज इजरायल के तेल अवीव पहुंच गए हैं, इस दौरान हमास ने इजरायल पर राकेट लॉन्चर दागने शुरू कर दिए। बता दें कि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल पहुंचे थे, जहां उन्होंने पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की। अब जानकारी मिल रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इजरायल से निकलते ही हमास ने इजरायल पर लॉन्चर दागने शुरू कर दिए।

यूके पीएमओ के मुताबिक, सुनक इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इजराइल पर 7 अक्टूबर के हमले के परिणामस्वरूप इजरायल और गाजा में हुई जानमाल की हानि के लिए अपनी संवेदना शेयर करेंगे। रॉयटर्स के अनुसार, सुनक ने अपनी यात्रा से पहले एक बयान में कहा, प्रत्येक नागरिक की मौत एक त्रासदी है और इस संघर्ष में अब तक बहुत से लोगों की जान चली गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – UAE करेगा उत्तराखंड में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट, सीएम धामी के दौरे के दौरान हुआ समझौता

जो बाइडेन ने मदद के लिए आगे बढ़ाया हाथ

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को गाजा और वेस्ट बैंक में नागरिकों को मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर की मदद करने की घोषणा की है। बाइडेन ने बुधवार को तेल अवीव में एक भाषण के दौरान कहा, यह आर्थिक मदद गाजा में आपातकालीन जरूरतों सहित संघर्ष प्रभावित फिलिस्तीनियों के 1 मिलियन से अधिक विस्थापितों की मदद के लिए है।

---विज्ञापन---

बता दें कि जो बाइडेन ने यह घोषणा मंगलवार को गाजा सिटी अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट के बाद की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। हमास ने विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया, जबकि इजरायली सेना ने कहा कि अस्पताल में विस्फोट, फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा छोड़े गए रॉकेट से हुआ था।

इजरायल ने रखी ये शर्त

अमेरिका के गाजा को आर्थिक मदद दिए जाने के प्रस्ताव पर इजारयल ने कई शर्तें रखी हैं, इजरायली पीएमओ ने एक बयान में कहा कि जब तक हमारे कैदी वापस नहीं आ जाते, इजरायल अपने क्षेत्र से गाजा पट्टी तक किसी भी मानवीय सहायता की अनुमति नहीं देगा। इजरायल हमारे बंदियों के साथ रेड क्रॉस की मुलाकात की मांग करता है और इस मांग के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए काम कर रहा है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद, मध्य पूर्व में अमेरिका के सबसे मजबूत सहयोगी के तौर पर समर्थन जताने के लिए जो बाइडेन बुधवार की सुबह इजराइल पहुंचे थे।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 19, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें