इजराइल ने युद्ध विराम के बीच एक बार फिर गाजा पर हमला किया है। इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजराइल ने ये हमला ऐसे समय में किया है जब हमास और इजराइल ने गाजा पट्टी में सीजफायर के लिए समझौता किया है। हमले के बाद माना जा रहा है कि इजराइल ने सीजफायर के फैसले को पलट दिया है। हमास के एक अधिकारी ने राॅयटर्स को बताया कि इजराइल के पीएम नेतन्याहू और उनकी सरकार ने सीजफायर उल्लंघन के फैसले को पलटने का फैसला किया है। इजराजल ने सीजफायर समझौते को अपनी ओर से खत्म कर लिया है।
व्हाइट हाउस को बताकर किया हमला
बता दें कि इजराइल की ओर से किए गए इन हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए हैं। हमास के अनुसार अब तक करीब 100 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि 150 लोग घायल हुए हैं। उधर आईडीएफ और इजराइल के सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने हमला करने से पहले व्हाइट हाउस को बताया था। हमले के बाद हमास ने कहा कि अब गाजा में बंधकों का भविष्य अनिश्चित हो जाएगा। वहीं इस मामले में इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सेना को गाजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जोकि फिलिस्तीनी आतंकी समूह द्वारा बंधकों को रिहा करने से मना करने के जवाब में है। इजराइली पीएमओ ने कहा कि इजराइल अब हमास के खिलाफ दोगुनी ताकत से हमला करेगा।
ये भी पढ़ेंः Sunita Williams Live: सुनीता विलियम्स की घर वापसी का प्रोसेस शुरू, 6 स्टेप्स में पूरी होगी लैंडिंग
इन जगहों पर किया हमला
इजराइल ने फिलिस्तीन के देर-अल बलाह स्थित तीन घरों को निशाना बनाया। इसके अलावा गाजा शहर में एक इमारत पर भी हमला किया गया है। इसके अलावा खान यूनिस और राफा के भी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। बता दें कि युद्ध विराम समझौते के तहत अब तक इजराइल ने 2000 फिलिस्तीनी कैदी और हमास ने 36 इजराइली बंधकों को रिहा किया था। हालांकि इस युद्ध विराम से गाजा के लोगों को राहत मिली और वे अपने घरों की ओर लौटे।
अक्टूबर 2023 में शुरु हुई थी जंग
बता दें कि हमास और इजराइल के बीच संघर्ष की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी। हमास ने इजराइल की सीमा में हमला कर दिया था। इस संघर्ष में 1200 लोग मारे गए। जबकि 250 के करीब बंधक बनाए गए। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर जमकर हमले किए। इन हमलों में 48000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। जबकि 90 प्रतिशत लोग विस्थापित हो गए।
ये भी पढ़ेंः भूकंप के जोरदार झटकों ने फिर दहलाया, आज सुबह इंडोनेशिया में आया 5.5 तीव्रता वाला Earthquake