---विज्ञापन---

Israel hamas war : लेबनान बॉर्डर के नजदीकी शहर से 20 हजार से अधिक लोगों को हटाएगा इजरायल

Israel hamas war : इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग 200 बंधकों में से लगभग 30 बच्चे हैं। इजरायली सेना के एक बयान में कहा गया है कि दस से अधिक लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 20, 2023 22:11
Share :
Israel hamas war, Israel, Lebanon border
इजरायल लेबनान बॉर्डर के नजदीकी शहर से 20 हजार लोगों को हटाएगा।

इजरायल लेबनान से लगी उत्तरी सीमा पर सबसे बड़े शहरों में एक किर्यत शमोना से 20 हजार निवासियों को निकालेगा। इजरायल युद्ध के दौरान सुरक्षा करणों के चलते यह कदम उठाने जा रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर की खबर के अनुशार इजराइल ने शुक्रवार को यह बात कही है। किर्यत शमोना और आसपास के सीमा क्षेत्र में एक दिन पहले भारी गोलीबारी हुई थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया था। इजरायल ने पहले ही सीमा से सटे कुछ क्षेत्रों को क्लोज्ड मिलिट्री जोन घोषित कर दिया है। इससे वहां के निवासियों को दूर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। लेकिन अब पूर्वी गैलील क्षेत्र की हरी-भरी पहाड़ियों से सबसे बड़ी निकासी हो रही है। लेबनान की सेना के अनुसार गुरुवार को किर्यत शमोना के सीमा पार एक क्षेत्र में इजरायली गोलीबारी में एक पत्रकार की मौत हो चुकी है। इस क्षेत्र में इजरायली सेना और लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ग्रुप के बीच एक-दूसरे पर भारी गोलीबारी की गई है।

यह भी पढ़ें : चीन के पास 2030 तक हो जाएंगे 1 हजार परमाणु बम, अमेरिका की रिपोर्ट ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

ऊपरी गलील के लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के आदेश
इजराइल के ऊपरी गलील क्षेत्र में मोशाव मार्गालियट में एक सुरक्षा घटना के कारण, पास के मनारा, मशगाव अम और केफ़र गिलादी शहरों के निवासियों को संरक्षित क्षेत्रों में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है। इजराइल के विदेश मामलों के मंत्री एली कोहेन और उन देशों के 22 राजदूतों और राजनयिकों ने जिनके नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है। अपहृत लोगों की तत्काल रिहाई और अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस की यात्राओं की अनुमति देने का आह्वान किया है।

कोहेन ने कहा कि अपहृत लोगों की रिहाई इज़रायल की “सर्वोच्च प्राथमिकता” है। इज़रायली सेना ने गुरुवार को कहा कि गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग 200 बंधकों में से लगभग 30 बच्चे हैं। इजरायली सेना के एक बयान में कहा गया है कि दस से अधिक लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, अधिकारियों को 100 से अधिक लापता इजरायलियों के स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Israel Hamas War : गाजा में हालात होने लगे बदतर, 7 अस्पतालों में इलाज ठप, पानी के लिए तरसने लगे लोग

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 20, 2023 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें