Israel Defence Forces Killed Hamas Air Force Chief Ali Qadhi: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास का एयरफोर्स चीफ अली कादी शनिवार को मार गिराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स पर अब इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने भी मुहर लगा दी है। अली कादी को ढेर करने के बाद IDF ने ट्वीट कर कहा- “अली कादी ने 7 अक्टूबर को इजरायल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया। हमने उसे मार डाला। हमास के सभी आतंकवादियों का भी यही हश्र होगा।”
अबू मुराद की भी मौत
इसके साथ ही हमास के मिलिट्री कमांडर अबू मुराद की मौत की जानकारी भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इजरायल के रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में रात भर हवाई हमले किए। इस दौरान किए गए हवाई हमले में हमास के हवाई बेड़े के प्रमुख की मौत हो गई। हमले में हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया। जहां से हमास अपनी एयर एक्टिविटीज को कंट्रोल करता था। अबू मुराद ने पिछले सप्तान नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देशित करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह इसे लीड कर रहा था। हैंग ग्लाइडर पर हवा से इजरायल में घुसने वाले हमलावर भी शामिल रहे।
Ali Qadi led the inhumane, barbaric October 7 massacre of civilians in Israel.
We just eliminated him.
All Hamas terrorists will meet the same fate.---विज्ञापन---— Israel Defense Forces (@IDF) October 14, 2023
इधर, हमास के हमले से संबंधित कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने इजरायल में प्राथमिक स्कूलों और एक यूथ सेंटर को टार्गेट करने की योजना बनाई थी, ताकि जितना संभव हो उतने लोगों को मार डाला जा सके। साथ ही बंधकों को पकड़कर उन्हें गाजा पट्टी में ले जाया जा सके।
ये भी पढ़ें: PM के कहने पर हमास से बदला लेने के लिए गाजा में घुसी इजरायली सेना, पार करनी होंगी 5 चुनौतियां
एनबीसी न्यूज के मुताबिक, योजना के अनुसार, उन गांवों में हमला करने की योजना थी, जहां सबसे ज्यादा नागरिक इकट्ठा होते हैं। एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली अधिकारियों ने अभी तक कफर साद में मरने वालों की संख्या निर्धारित नहीं की है। इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को पुष्टि की कि गाजा में आतंकवादी संगठन हमास ने 120 से अधिक नागरिकों को बंदी बना लिया है। वहीं अब इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में पर्चे गिराए हैं। उन्होंने करीब 11 लाख लोगों को चेतावनी जारी करते हुए इलाके को जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश दिया है।