---विज्ञापन---

दुनिया

इजरायल ने यमन के बंदरगाह पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायल ने मंगलवार को यमन के हूती-नियंत्रित होदेदाह बंदरगाह पर हवाई हमला किया. इजरायली रक्षा बल (IDF) के अनुसार, यह हमला हूती आतंकवादी शासन के सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाकर किया गया, जिसका उपयोग ईरानी हथियारों की सप्लाई के लिए किया जाता है. IDF ने बताया कि यह कार्रवाई हूती आतंकियों द्वारा इजरायल और उसके नागरिकों पर हो रहे हमलों के जवाब में की गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 16, 2025 21:00
Israel Attack Yemen
इजरायल ने यमन के बंदरगाह पर किया हमला (Photo Souce: Social Media)

मंगलवार को इजरायल ने मंगलवार को यमन के हूती -नियंत्रित होदेदाह बंदरगाह पर हमला किया है. इजरायल का कहना है कि उसने ईरान समर्थित समूह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि उसने यमन के होदेदा बंदरगाह पर हूती आतंकवादी के कब्जे वाले सैन्य ठिकाने पर हमला किया है.

IDF ने बताया कि यमन के होदेदाह बंदरगाह पर एक हूती सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है. इस बंदरगाह का उपयोग ईरानी शासन द्वारा आपूर्ति किए गए हथियारों के सप्लाई के लिए किया जाता है, ताकि इजरायल और उसके सहयोगियों पर हमले किए जा सकें. हूती आतंकवादी शासन द्वारा इजरायल और उसके नागरिकों पर बार-बार किए जा रहे हमलों के जवाब में आईडीएफ यमन में सैन्य ठिकानों पर हमले जारी रखे हुए है.

---विज्ञापन---

हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टेलीविजन ने बताया, “12 इजराइली दुश्मन हवाई हमलों ने होदेदाह बंदरगाह को निशाना बनाया.” यह घटना इजरायली सैन्य प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई द्वारा बंदरगाह शहर के निवासियों से स्थान खाली करने का आग्रह करने के कुछ घंटों बाद हुई.

---विज्ञापन---

यह कार्रवाई इजरायली सैन्य प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई द्वारा शहर के निवासियों से स्थान खाली करने की अपील के कुछ घंटे बाद हुई है. आद्राई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि यमन के होदेदाह बंदरगाह पर मौजूद सभी लोगों के लिए तत्काल चेतावनी है, आने वाले घंटों में आतंकवादी हूती के कब्जे वाले सैन्य ठिकानों पर हमला करने वाली है, चेतावनी के साथ ही इजरायल रक्षा बल की तरफ से कहा गया था कि जो लोग यहीं रहना चाहते हैं, वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

First published on: Sep 16, 2025 08:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.