---विज्ञापन---

IS Commanders Killed: अफगानिस्तान में तालिबानी सेना की कार्रवाई, इस्लामिक स्टेट के टॉप कमांडर को मार गिराया

IS Commanders Killed: तालिबान के सुरक्षाबलों ने राजधानी काबुल में एंटी टेरेरिस्ट कार्रवाई के दौरान आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के दो प्रमुख कमांडरों को मार गिराया। तालिबान सरकार ने कहा कि पिछले दिनों इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों (IS Commanders Killed) में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 28, 2023 11:33
Share :
Top Islamic State commanders, Taliban forces in Afghanistan, Taliban government, terrorists Qari Fateh, Islamic State Khorasan Province, ISKP

IS Commanders Killed: तालिबान के सुरक्षाबलों ने राजधानी काबुल में एंटी टेरेरिस्ट कार्रवाई के दौरान आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के दो प्रमुख कमांडरों को मार गिराया। तालिबान सरकार ने कहा कि पिछले दिनों इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों (IS Commanders Killed) में से एक कारी फतेह था, जो इस्लामिक स्टेट का इंटेलिजेंस चीफ था। वहीं दूसरा आतंकी इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISKP) का सैन्य प्रमुख था। बता दें कि ISKP इस्लामिक स्टेट का सहयोगी और तालिबान का विरोधी है।

---विज्ञापन---

ISKP का मुख्य रणनीतिकार था कारी फतेह 

मुजाहिद ने कहा कि कारी फतेह कथित तौर पर ISKP का मुख्य रणनीतिकार था। कारी फतेह ने काबुल में रूसी, पाकिस्तानी और चीनी राजनयिक मिशनों के खिलाफ कई हमलों की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार था।

और पढ़िए – India Against Terror: अमेरिकी रिपोर्ट में मोदी सरकार की जमकर तारीफ, कहा- आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन बेहतरीन

---विज्ञापन---

मुजाहिद ने इस्लामिक स्टेट हिंद प्रांत (ISHP) के तथाकथित पहले अमीर और दक्षिणी अफगानिस्तान में ISKP के एक सीनियर नेता एजाज अहमद अहंगर की दो सहयोगियों के साथ हत्या की भी पुष्टि की।

अहंगर को जनवरी में भारत सरकार ने घोषित किया था आतंकी

अबू उस्मान अल-कश्मीरी के नाम से मशहूर अहंगर को इस साल जनवरी में भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था। श्रीनगर में जन्मा अहंगर आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो दशकों से अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में वांटेड था।

अफगान खुफिया विभाग ने मार्च 2020 में आत्मघाती बम विस्फोट के मास्टरमाइंड के रूप में अहंगर की पहचान की थी, जिसने काबुल में गुरुद्वारा कार्त-ए परवान में एक सुरक्षा गार्ड और 24 उपासकों के जीवन का दावा किया था। कथित तौर पर उसके अल-कायदा और अन्य वैश्विक आतंकी संगठनों से संबंध थे।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Feb 28, 2023 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें