---विज्ञापन---

दुनिया

‘ट्रंप को खुश करने के लिए…’, ईरान में हिंसा के बीच सुप्रीम लीडर खामेनेई का पहला रिएक्शन; US पर साधा निशाना

ईरान और अमेरिका के बीच चल रहे आंदोलन में पहली बार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर खुलकर हमला बोला है. खामेनेई ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि 'ट्रंप का भी पतन होगा. उन्होंने आगे कहा कि ईरान में कुछ लोग दूसरे देश के नेता को खुश करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. जिन्हें हम सबक सिखाएंगे.'

Author Written By: Versha Singh Updated: Jan 9, 2026 16:44

ईरान और अमेरिका के बीच चल रहे आंदोलन में पहली बार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर खुलकर हमला बोला है. खामेनेई ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि ‘ट्रंप का भी पतन होगा. उन्होंने आगे कहा कि ईरान में कुछ लोग दूसरे देश के नेता को खुश करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. जिन्हें हम सबक सिखाएंगे.’

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने ईरान के सरकारी टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट हुए अपने संबोधन में कहा कि ट्रंप को यह जान लेना चाहिए कि फिरौन, निमरूद, रजा शाह और मोहम्मद रजा जैसे विश्व के तानाशाह अपने घमंड के चरम पर गिराए गए थे. उनका (ट्रंप) भी पतन होगा.’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि ‘इस्लामिक रिपब्लिक अशांति के आगे कभी नहीं झुकेगा. सबको जान लेना चाहिए कि इस्लामिक रिपब्लिक सैकड़ों हजार सम्मानित लोगों के खून से सत्ता में आई है और वो भाड़े के लोगों के सामने पीछे बिल्कुल नहीं हटेगी.’

प्रदर्शनकारियों पर ट्रंप को खुश करने के आरोप

खामेनेई ने कहा कि प्रदर्शनकारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘प्रदर्शनकारी ट्रंप को खुश करना चाहते हैं. अगर उन्हें देश चलाना आता, तो वो अपना देश चलाते, यहां दखल नहीं दे रहे होते.’ उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के अंदर कई गंभीर समस्याएं हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘तो ट्रंप आपको मार देंगे’, अमेरिकी सीनेटर ने दी ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को धमकी

ईरान में हो रही हिंसा पर भड़के खामेनेई

ईरान में हो रही हिंसा को लेकर भी खामेनेई जमकर भड़के. खामेनेई ने कहा, ‘दंगाइयों को सबक सिखाएंगे और डोनाल्ड ट्रंप अपने देश को संभालें. प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधते हुए खामेनेई ने कहा, ‘कुछ उपद्रवी अपने देश की सरकारी संपत्ति नष्ट कर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं.’

वहीं, देश के लोगों से एकता बनाए रखने की अपील के साथ खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को धमकी देते हुए कहा कि विदेशी एजेंटों से सहयोग करने वालों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.

First published on: Jan 09, 2026 04:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.