Iran Israel War : दुनिया में एक और युद्ध की शुरुआत हो गई है। ईरान और इजरायल आमने-सामने आ गए हैं। ईरान ने रविवार तड़के ताबड़तोड़ 300 से अधिक घातक ड्रोन और खतरनाक बैलिस्टिक-क्रूज मिसाइलें दागीं। इस पर इजरायल की ऐरो-3 हाइपरसोनिक सरफेस-टू-एयर मिसाइस तकनीकी ने ईरान के 99 प्रतिशत ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया।
ईरान ने जमीन से हवा में भी मिसाइल दागी, जिसे इजरायल ने आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। दोनों देशों के हमलों के बीच अंतरिक्ष में एक आग का गोला दिखा था। बताया जा रहा है कि ईरान ने आसमान में एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी, जिसे इजरायल ने वायुमंडल में ही मार गिराया। हाइपरसोनिक एरो-3 मिसाइल ने हवा में ही ईरान की मिसाइल को नष्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें : सलमान खान फायरिंग मामले में पुलिस को मिली पहली सफलता, FIR भी हुई दर्ज
I don’t want to hear “Justice for Iran” when Israel retaliate…🙂#IsraelUnderAttack #WorldWar3 #StandWithIsrael #SupportIsrael #Israel #ısraelIran Russia and China #IranAttackIsrael #Iranians #Iran #IsraelIranWar #IndiaStandwithIsrael pic.twitter.com/51H38MxZYp
---विज्ञापन---— SensitiveShivammehra (@Hellobro827Bro) April 14, 2024
इजरायल ने ऐरो-3 हाइपरसोनिक मिसाइल से ईरान को रोका
ईरान ने इजरायल पर अटैक करने के लिए सतह से सतह और सतह से आसमान में मिसाइलें दागीं। इसे लेकर इजरायल भी पहले से तैयार था। उसने भी ईरान को रोकने के लिए ऐरो-3 हाइपरसोनिक मिसाइल (SM-3) तैनात की थी। ये ऐसी मिसाइल है, जो जमीन से हवा में भी मार करती है। इस दौरान ईरान की मिसाइल वायुमंडल से होते ही इजरायल की ओर आ रही है, लेकिन ऐरो-3 हाइपरसोनिक मिसाइल ने उसे आसमान में मार गिराया।
#IsraelUnderAttack
Till now Iran launched 185 drones, 120 Ballistic missiles & 36 Cruise Missiles into Israeli territory..99% of aerial threat those penetrated Israel were successfully intercepted.
Now Israel announced unprecedented retaliation.
It will not stop here for sure ! pic.twitter.com/aib2q1tJgz— Major Surendra Poonia ( Modi Ka Parivar ) (@MajorPoonia) April 14, 2024
यह भी पढ़ें : सलमान खान के घर पर फायरिंग का एक और Video आया सामने, पलक झपकते ही चलीं 5 गोलियां
आसमान में भी हुई लड़ाई
इस हमले के बाद आसमान में एक नीले रंग का बड़ा गोला बना और फिर वह गायब हो गया। कहा जा रहा है कि टक्कर के कारण हुए विस्फोट से यह गोला बना था। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतरिक्ष में ईरान की मिसाइल को रोकने के लिए अमेरिकी युद्धपोत से दागी गई एसएम-3 मिसाइल थी। इजरायल की मदद के लिए यूएस की युद्धपोत आसपास ही तैनात है।