---विज्ञापन---

महिला से रेप करने वाले डॉक्टर विभोर गर्ग को नौकरी से निकाला गया, ट्रिब्यूनल की टिप्प्णी- पेशे से की गद्दारी

Rapist Doctor Vibhor Garg Expelled From Job: डॉक्टर लोगों के रक्षक होते हैं। लोगों का जीवन बचाकर भगवान का दूसरा रूप कहलाते हैं, लेकिन एक डॉक्टर ने चिकित्सा की दुनिया को बदनाम करने का काम किया है। इस डॉक्टर का नाम है विभोग गर्ग, जिसे एक महिला से बलात्कार करने और किसी को बताने पर […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 22, 2023 07:32
Share :
Rapist Doctor Vibhor Garg
Rapist Doctor Vibhor Garg

Rapist Doctor Vibhor Garg Expelled From Job: डॉक्टर लोगों के रक्षक होते हैं। लोगों का जीवन बचाकर भगवान का दूसरा रूप कहलाते हैं, लेकिन एक डॉक्टर ने चिकित्सा की दुनिया को बदनाम करने का काम किया है। इस डॉक्टर का नाम है विभोग गर्ग, जिसे एक महिला से बलात्कार करने और किसी को बताने पर कैंची से मारने की धमकी देने पर 11 साल की सजा दी गई है। अब इस डॉक्टर को नौकरी से भी निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टेक्सास के DFW एयरपोर्ट पर नग्न घूम रहा शख्स हिरासत में, देखिए वायरल वीडियो

---विज्ञापन---

यूनाइटेड किंगडम के साउथ यॉर्कशायर की घटना

मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल के सर्विस पैनल द्वारा यह फैसला लिया गया। पैनल का कहना है कि विभोर गर्ग ने अपने पेशे और मरीजों के साथ गद्दारी की है, इसलिए वह इस पेशे में रहने लायक नहीं है। उसे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है। उनके व्यवहार ने डॉक्टरी पेशे में जनता के विश्वास को कम कर दिया है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना UK के साउथ यॉर्कशायर की है।

भारत में बड़ौदा विश्वविद्यालय से डिग्री लेने वाले विभोर गर्ग का कहना है कि उसे मेडिकल ट्रिब्यूनल की जांच और इसके नतीजे में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि उसे वैसे भी देश से बाहर निकाल दिया जाएगा। वह भी तनावमुक्त जीवन जीने के लिए देश छोड़ना चाहता है। वह ट्रिब्यूनल की जांच में भी शामिल नहीं होना चाहता। साउथ यॉर्कशायर पुलिस के अनुसार, विभोर गर्ग विगन में किंग स्ट्रीट का रहने वाला था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं’, विवादों के बीच पंजाबी सिंगर शुभ का नया इंस्टा पोस्ट

जमानत मिलने के बाद पीड़िता को धमकाया गया

पुलिस के अनुसार, उसने शेफ़ील्ड में रात के दौरान पीड़िता के साथ उसी पते पर रहते हुए ज़बरदस्ती की। उसे पकड़कर कैंची से डराया। उसके मुंह पर टेप लगा दिया और उसके हाथों को उसकी पीठ के पीछे बांधने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पूछताछ में उसने हमले से इनकार किया है। ऐसे में उससे आगे की पूछताछ होने तक उसे जमानत दे दी गई।

बताया जा रहा है कि जमानत मिलने के बाद विभोर गर्ग ने पीड़िता से बार-बार संपर्क किया कि अगर उसने अपना आरोप वापस नहीं लिया तो वह बलात्कार की रिकॉर्डिंग जारी कर देगा और खुद को मार डालेगा, जैसा कि पैनल ने सुना। आरोपी को पिछले साल सितंबर में बोर्नमाउथ से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद फरवरी 2023 में शेफ़ील्ड क्राउन कोर्ट में उसे 11 साल की सजा सुनाई गई थी। अब नौकरी से निकाला गया है।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 22, 2023 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें