man walking naked at dfw airport in texas arrested: संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास शहर के एयरपोर्ट से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस शख्स को डलास फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टडी में लिया गया है। जिसका नग्न घूमते का वीडियो वायरल हो गया था। 10 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपी लापरवाही से चलता दिख रहा है। शख्स को नग्न हालत में देख यहां मौजूद कई यात्रियों ने अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया।
<>
जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया। डब्ल्यूएफएए की ओर से घटना की पुष्टि की गई है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपी की मेंटल हेल्थ ऑब्जर्वेशन की जाएगी। घटना बुधवार की बताई जा रही है। संयुक्त राज्य के दक्षिणी प्रांत में हुई यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एयरपोर्ट के ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
चलते मैच में जब बिना कपड़ों के मैदान में घुस गया था शख्स
ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है। यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे क्रिकेट मैच में एक स्ट्रीकर (सार्वजनिक स्थलों पर नंगा दौड़ने वाला) अचानक मैदान में घुस आया था। सिडनी में ये मैच चल रहा था। जिसको काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों की ओर से काबू किया गया था। आरोपी को कपड़ों में लपेटकर मैदान से ले जाया गया था। वहीं, कांस में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है। जब फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक महिला ने अपना टॉप उतार दिया था। महिला यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध कर रही थी। जिसको मुश्किल से काबू किया गया था।