Imran Khan PTI: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। पहले गिरफ्तारी, फिर रिहाई और अब उनकी पार्टी का भी वजूद खत्म होने वाला है। इस बात के संकेत रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पॉलिटिकल पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को बैन करने के बारें में विचार कर रहा है।
पीटीआई के केंद्रीय सूचना सचिव फारुख हबीब ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान आज शाम सात बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Pakistan is considering banning former Prime Minister Imran Khan's Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) for attacking the state, Defence Minister Khawaja Asif said on Wednesday: Reuters
— ANI (@ANI) May 24, 2023
---विज्ञापन---
क्या पीटीआई पर लगाया जा सकता है बैन? जानिए एक्सपर्ट का जवाब
इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाए जाने की अटकलों पर सीनेटर बैरिस्टर अली जफर ने कहा है कि अगर पीटीआई पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, तो भी सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा इसे अशक्त और शून्य घोषित करने की संभावना है क्योंकि एक राजनीतिक दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए जफर ने 1960 के दशक में जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध का जिक्र किया, जिसे पाकिस्तान के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एल्विन रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने अलग कर दिया था। जमात-ए-इस्लामी पर बहुत पहले प्रतिबंध लगाने के प्रयास किए गए थे।सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप एक राजनीतिक दल पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं और राजनीतिक दल बनाना सभी का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि जहां तक गुंडागर्दी का सवाल है, यह एक व्यक्तिगत कृत्य है। लेकिन एक राजनीतिक दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। अगर ऐसा कदम उठाया जाता है, तो मुझे विश्वास है कि यही अदालत एक दिन के भीतर इसे अमान्य घोषित कर देगी।
9 मई को पाकिस्तान में हुआ था बवाल
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई थी। अगले दिन इमरान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किया गया था। हिंसा में 10 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।