IDF destroy Hamas terrorist infrastructure in Gaza Hamas Israel war reached its final stage: तोपों से गोलाबारी… मिसाइलों का अटैक… रॉकेट से हमला… टैंकों की गर्जना… इजराइल और हमास के बीच छिड़े जंग में 7 अक्टूबर से दुनिया लगातार यही मंजर देख रही है। हमास ने जिस जंग की शुरूआत, इजराइल पर हमले के साथ, 7 अक्टूबर को की थी… अब इजराइल ने उस जंग को आखिरी मोड़ तक पहुंचा दिया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज यानी IDF ने हमास की उन सुरंगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जहां जमीन के कई फीट नीचे बनाए गए सुंरग में बैठकर, हमास आतंकी इजराइली सेना को निशाना बना रहे हैं।
अब इजराइली सेना हमास के उन ठिकानों को निशाना बना रही है, जो उत्तरी गाजा में जमीन के कई फीट नीचे हैं और जहां हमास की कमांड पोस्ट्स मौजूद हैं। इजरायली मिलिट्री के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, इजराइली सेना का मकसद जमीन के नीचे बने उन्हीं सुरंगों को नष्ट करना है।
इजराइली सेना की तरफ से आ रही जानकारी के मुताबिक, हमास के समूल खात्मे के लिए शुरू किए गए इस ऑपरेशन को पूरा होने में भले ही कई महीनों का वक्त लग सकता है, लेकिन इजराइली सेना को इस बात का पूरा यकीन है कि इजराइली सेना का ये ऑपरेशन, हमास के खात्मे में पूरी तरह से कारगर सिद्ध होगा और गाजा से हमास का पूरी तरफ से सफाया हो जाएगा। साफ है, उत्तरी गाजा के जमीन के नीचे इजराइली सेना के इस महाविनाश वाला ये ऑपरेशन जैसे-जैसे परवान चढ़ेगा, गाजा से हमास के खात्मे पर मुहर लगती जाएगी।
IDF combat engineers are currently working to expose and destroy Hamas terrorist infrastructure in Gaza, including tunnels. Water and oxygen storage discovered inside the tunnels indicates Hamas' preparations for prolonged stays underground.
---विज्ञापन---130 tunnel entrances have been… pic.twitter.com/McuxQHc1b2
— Israel Defense Forces (@IDF) November 9, 2023
इजराइली सेना अपने इस ऑपरेशन की कामयाबी को लेकर कितनी आश्वस्त है, इसकी तस्दीक करने वाले कई वीडियो अब दुनिया के सामने आने शुरू भी हो चुके हैं। इजराइली सेना के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, IDF इस ऑपरेशन को बेहद खुफिया तरीके से अंजाम दे रही है और उसे जैसे-जैसे उत्तरी गाजा के निचले हिस्से में मौजूद हमास के विशाल सुरंग नेटवर्क का पता लगता जा रहा है। इजराइली सेना उनके ठिकानों को ध्वस्त करती जा रही है।
IDF ने कुछ घंटों में हमास के 130 सुरंगों को किया तबाह
दुश्मन को संभलने तक का मौका नहीं देने वाली IDF का ये प्लान, हमास के वजूद के लिए कितना बड़ा खतरा बन चुका है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इजराइली सेना ने महज कुछ घंटों के दौरान ही इस ऑपरेशन के जरिए, उत्तरी गाजा के जमीन के नीचे बने हमास के 130 सुरंगों को तबाह कर दिया है।
The 252nd Division is conducting ground operations in Gaza, securing the area of Beit Hanoun by eliminating:
🎯 Terrorists
🎯 Subterranean tunnels
🎯 Hamas terrorist infrastructure"It is our duty to restore peace and security to our civilians.”
— Commanding officer of the 252nd… pic.twitter.com/SkWLA14V0L— Israel Defense Forces (@IDF) November 8, 2023
गाजा को दो हिस्सों में बांटकर IDF चला रही ऑपरेशन
इजरायल डिफेंस फोर्सेज यानी IDF हमास के सफाए के लिए शुरू किए गए इस ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लिए बेहद सफाई से आगे बढ़ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस ऑपरेशन को शुरू करने से पहले IDF ने पहले गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांटा और फिर इस ऑपरेशन को शुरू किया। इजराइल की कोशिश है कि गाजा को हिस्सों में बांटकर, पहले हमास के ठिकाने पर हर तरफ से हमला बोला जाए और फिर उन्हें वहीं दफन कर दिया जाए। यही वजह है कि इजराइली सेना ने पहले गाजा को चारों तरफ से घेरा और अब इजराइली ग्राउंड फोर्स गाजा में घुसकर, हमास के ठिकानों को तबाह करने में लगी है।