---विज्ञापन---

दुनिया

‘मैं युद्ध रोक दूंगा लेकिन…’, पुतिन ने यूक्रेन के सामने रखी ऐसी शर्त, क्या पूरा कर पाएंगे जेलेंस्की?

Putin on Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस का युद्ध काफी लंबे समय से जारी है. वहीं, अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. पुतिन ने कहा है कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन पुतिन ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 19, 2025 20:19

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस का युद्ध काफी लंबे समय से जारी है. वहीं, अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. पुतिन ने कहा है कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन पुतिन ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है.

उनका कहना है कि वो यूक्रेन युद्ध एक ही शर्त पर रोक सकते हैं जब उन्हें उनकी सुरक्षा की गारंटी दी जाए. उन्होंने कहा, सुरक्षा की गारंटी मिलने पर वह यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए तैयार हैं.

---विज्ञापन---

मैं एक शर्त पर यूक्रेन युद्ध रोक दूंगा- पुतिन

यूक्रेन के साथ शांति वार्ता को लेकर पुतिन ने कहा कि हालांकि अब तक, हमें वास्तव में ऐसी तत्परता यूक्रेन की तरफ से नहीं दिखी है. लेकिन फिर भी हम कुछ संकेत देखते हैं. इनमें कीव शासन से भी संकेत शामिल हैं, कि वे किसी प्रकार की बातचीत में शामिल होने को तैयार हैं. मैं केवल इतना ही कहना चाहता हूं कि हम हमेशा यही कहते रहे हैं. हम इस संघर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करने के लिए तैयार और इच्छुक हैं.

मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जा सकता है- पुतिन

उन्होंने कहा कि मॉस्को में प्रारंभिक बैठकों में, हमें कुछ प्रस्ताव दिए गए और हमसे कुछ समझौते करने को कहा गया. जब मैं एंकरिज पहुंचा तब मैंने कहा कि यह हमारे लिए आसान फैसले नहीं होंगे.

---विज्ञापन---

पुतिन ने कहा कि हम बातचीत और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान दोनों के लिए तैयार हैं. हम अगले साल भी शांति से जीना चाहते हैं. हम कोई सैन्य संघर्ष नहीं चाहते हैं. मैं बार-बार कहता हूं कि सभी विवादास्पद मुद्दों को बातचीत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- ‘यूक्रेन को समर्थन देने वाले PIG’, यूरोपीय नेताओं पर भड़के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

पुतिन ने की ट्रंप की तारीफ

इस दौरान पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए जा रहे शांति प्रयासों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस संघर्ष को खत्म करने के लिए बेहद गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एंकरिज में हमने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्तावों पर सहमति जताई है और उन्हें मान लिया है.

First published on: Dec 19, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.