Hungary President Resigns : हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम एक बच्चे के यौन उत्पीड़न के एक मामले को छिपाने में मदद करने वाले शख्स को माफी देने के लिए बनाए जा रहे दबाव के चलते उठाया है। नोवाक को प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान का करीबी माना जाता है। विपक्षी नेता इसे लेकर राष्ट्रपति पर दबाव बना रहे थे और शुक्रवार की शाम को राष्ट्रपति पैलेस के बाहर प्रदर्शन भी हुए थे।
Hungarian President Katalin Novák resigns. This after she pardoned a man who was involved in a pedophile scandal. pic.twitter.com/Tf2y6PdMKw
---विज्ञापन---— Harry (@Harry1964676) February 11, 2024
46 वर्षीय नोवाक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने दुख पहुंचाया है। मैं उन पीड़ितों से भी माफी मांगती हूं जिन्हें लगता है कि मैंने उनका समर्थन नहीं किया। मैं बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में हमेशा से थी, अब भी हूं और हमेशा रहूंगी। बता दें कि कैटलिन नोवाक हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। उन्होंने मार्च 2022 में इस पद की शपथ ग्रहण की थी।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यह विवाद तब शुरू हुआ था जब एक चिल्ड्रेंस होम के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को क्षमादान दिया गया था। उसका बॉस बच्चों का यौन उत्पीड़न करता था और। बॉस की इन हरकतों को छिपाने में पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ने मदद की थी। उसे क्षमादान देने का फैसला पिछले साल अप्रैल में पोप की बुडापेस्ट यात्रा के दौरान किया गया था। जब से यह बात सामने आई है तब से विपक्षी नेता कैटलिन नोवाक से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे।
Hungary’s President #KatalinNovak resigns after criticism in sexual abuse scandal
What happened? Why was the President under fire? @SehgalRahesha tells you more
Watch more on https://t.co/AXC5qRugeb #HungaryPresident pic.twitter.com/DrtAXSYjpw
— WION (@WIONews) February 11, 2024
शुक्रवार की शाम प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति पैलेस के बाहर जमा हो गए थे। नोवाक तब कतर में वर्ल़्ड वाटर पोलो चैंपियनशिप में कजाकिस्तान बनाम हंगरी के मैच में शामिल होने गई थीं। जानकारी मिलते ही वह बुडापेस्ट लौटीं। वापस आते ही उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। इसके कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री ओरबान की एक और सहयोगी जुडित वारगा ने भी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। वारगा ने न्याय मंत्री रहते हुए क्षमादान की याचिका को अनुमति दी थी।
पीएम से भी मांगी सफाई
इसके अलावा प्रधानमंत्री ओरबान से भी स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिना प्रधानमंत्री की अनुमति के इतना अहम फैसला नहीं लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कैटलिन नोवाक को पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन ने हंगरी के सार्वजनिक जीवन में सबसे प्रभावशाली महिला नामित किया था। अब जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी फिलहाल के लिए संसद के स्पीकर लास्जलो कोवर को दी गई है।
ये भी पढ़ें: Imran Khan को जेल में मारने की साजिश!
ये भी पढ़ें: 10 प्वाइंट्स में जानिए पाकिस्तान के हालात
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान की सरकार बनना तय!