Imran Khan Sister Alleged Pakistan Army: इमरान खान को जेल में मारने की कोशिश हो रही है। पाकिस्तान की सेना उन्हें जेल के अंदर ही मार देना चाहती है। हमें आम चुनाव में धांधली का डर था, वहीं हुआ। हमें इमरान खान (Imran Khan) की जान जाने का डर है। हर हाल में सरकार बनाने के लिए सेना इमरान की हत्या करने की साजिश रच रही है। परिवान को इमरान को खाेने का डर है।
यह दावा इमरान खान की बहन अलीमा ने किया है। एक TV चैनल से बातचीत करते हुए अलीमा ने भाई की जान को खतरा बताया है और उन्होंने सीधे-सीधे पाकिस्तान की सेना को टारगेट किया है। उन्होंने बताया कि 2 बार जेल में इमरान खान को मारने की कोशिश हुई है। अब क्योंकि इमरान खान आम चुनाव 2024 जीत गए हैं तो अब हालात और गंभीर हो गए हैं और ऐसा कौन करा रहा है? सभी जानते हैं?
#ImranKhan‘s sister claims #PTI‘s victory in #Pakistanelections, says ‘army wants to…’https://t.co/SWXiXvV00n
— DNA (@dna) February 10, 2024
जेल जाने के बाद परिवार इमरान से नहीं मिला
इमरान खान की बहन अलीमा ने कहा कि इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित उम्मीदवारों ने आम चुनाव 2024 में बहुमत हासिल किया है। पार्टी को दो-तिहाई सीटों के साथ जीत मिली है, लेकिन विपक्षी दल सरकार बनने नहीं देना चाहते। नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) दूसरे दलों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाना चाहते हैं। इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।
अलीमा ने दावा किया है कि सेना भी इमरान के विरोधियों का साथ दे रही है। सरेआम चुनाव में धांधली हुई। मतपेटियां इधर से उधर की गईं। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए थे। नवाज शरीफ सेना के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं। सेना भी इमरान खान की सरकार नहीं बनने देना चाहती। जब से इमरान जेल गए हैं, परिवार की उनसे मीटिंग नहीं हो पाई है। उन्हें देखा ही नहीं है।
🚨🇵🇰 PROTESTS SWEEP PAKISTAN OVER ELECTION DELAYS
PTI supporters hit the streets as election result delays fuel unrest.
Streets filled with chants for fair play, signaling widespread unrest over delayed results.
Imran Khan’s PTI leads in an initial count, despite his… https://t.co/k6wgRO8lZQ pic.twitter.com/e0jx6WTK2n
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) February 10, 2024
गठबंधन की सरकार बनाने की जबरन कोशिश
अलीमा ने बताया कि पाकिस्तान के आम चुनाव 2024 में नेशनल असेंबली की 265 सीटों के लिए प्रत्यक्ष रूप से चुनाव हुए। अब तक जो नतीजे सामने आए हैं, उनमें 90 से ज्यादा सीटें इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ और उसके समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं। दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग है और तीसरे नंबर पर बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी है।
हालांकि दावा किया जा रहा है कि अगर नवाज और बिलावल की पार्टियां कुछ सीटें जीतती हैं तो गठबंधन की सरकार बन सकती है, लेकिन इमरान खान बहुमत से जीत रहे हैं तो गठबंधन की सरकार बनने का सवाल ही नहीं उठता। बावजूद इसके जबरदस्ती सरकार बनाने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए सेना के साथ मिलकर उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश हो रही है।