हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजरायल पर ड्रोन से हमले किए हैं। इस बार हूती विद्रोहियों ने इजरायल के रोमन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना गया है। हूती के हमले में इजरायल के कई नागरिकों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इस घटना के बाद इजरायली सेना अलर्ट हो गई। सेना ने पूरे एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही वहां मौजूद यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
इजरायली एयरपोर्ट पर दागे कई ड्रोन
रविवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायली रोमन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले किए हैं। इस हमले के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। इजरायली सेना ने हूती विद्रोहियों के कई ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन एक ड्रोन एयरपोर्ट पर जा गिरा, जिसके बाद हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई। इस हमले में कई नागरिकों के घायल होने की खबर है। हमले के बाद एयरपोर्ट से उड़ानों को बंद कर दिया गया। इजरायली सेना का कहना है कि एयरपोर्ट को खाली कराकर कब्जे में लिया गया है। उड़ानों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘अमेरिकी अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे’, डोनाल्ड ट्रंप को झटका, अपने ही लोग विरोध में सड़कों पर उतरे
2 लोगों के घायल होने का दावा
इजरायली सेना के अधिकारी मागेन डेविड एडम ने दावा किया है कि इस हमले में सिर्फ 2 लोग घायल हुए हैं। रविवार को हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से कई हमले किए थे। ज्यादातर ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया गया था, लेकिन एक ड्रोन एयरपोर्ट पर गिर गया। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें: कीव पर रूस ने दागे 800 ड्रोन और 13 मिसाइल, 3 की मौत; कैबिनेट बिल्डिंग को बनाया निशाना
28 अगस्त को इजरायल ने किया था हमला
बीती 28 अगस्त इजरायल ने यमन की राजधानी सना में एक बड़ा हवाई हमला किया था। इस हमले में हूती विद्रोहियों के प्रधानमंत्री अहमद अल-राहबी, उनकी सरकार के कई मंत्री और अन्य लोग मारे गए थे। बताया जाता है कि हूती विद्रोहियों ने इसी हमले का जवाब देते हुए रविवार को इजरायल के एयरपोर्ट को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमले किए हैं।
ये भी पढ़ें: किम जोंग उन के खिलाफ बना बड़ा प्लान, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया करेंगे संयुक्त युद्धाभ्यास