---विज्ञापन---

दुनिया

हांगकांग के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग से हाहाकार, अब तक 55 की मौत, 8 इमारतें जलीं, 279 अभी भी लापता

Hong Kong fire: हांगकांग में 77 साल में आग लगने की सबसे भीषण घटना हुई है. ताई पो जिले में बुधवार दोपहर को लगी एक भयावह आग ने ऊंचे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. 8 इमारतें जल गई है और 279 लोग अभी भी लापत है. इस मामले में ठेकेदार समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 27, 2025 14:10
Hong Kong fire, Tai Po incident, housing complex blaze, renovation scaffolding, rescue operation हांगकांग आग, ताई पो हादसा, हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, फायरफाइटर्स बचाव, रेनोवेशन मचान
आग

Hong Kong fire: हांगकांग में 77 साल में आग लगने की सबसे भीषण घटना हुई है. ताई पो जिले में बुधवार दोपहर को लगी एक भयावह आग ने ऊंचे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया. 32 मंजिला इमारत के बाहरी हिस्से पर लगे मचान में अचानक आग भड़क उठी. जहां बड़े स्तर पर रेनोवेशन चल रहा था. आग इतनी तेजी से फैली कि कॉम्प्लेक्स के आठ में से सात टावर प्रभावित हो गए. चूंकि मचान पर ज्वलनशील फोम शीट और बांस का इस्तेमाल था. इसलिए कुछ ही देर में आग ने टावर को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवाएं लगातार लपटों को ऊपर धकेलती रहीं, जिससे बचाव कार्य और मुश्किल होता गया. इस भीषण आग में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. 35 मंजिल वाली 8 इमारतें जल गई है. 279 लोग अभी भी लापत है. इस मामले में ठेकेदार समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

55 लोगों की मौत, 279 लोग लापता

गुरुवार सुबह तक आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी और इमारत के अंदर तापमान खतरनाक रूप से अधिक बना हुआ था. इससे फायरफाइटर्स को भीतर फंसे लोगों तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आईं. इस भीषण आग में अब तक 55 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि 279 लोग लापता बताए गए. 900 से अधिक लोगों को अस्थायी राहत केंद्रों में भेजा गया. इस घटना में एक 37 वर्षीय फायरफाइटर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य गर्मी से बेहोश हो गया. कई निवासी धुएं और जलन से गंभीर रूप से घायल हुए. जिनमें से 29 अभी अस्पताल में भर्ती हैं. रातभर बचाव दल आग से जूझते रहे.

यह भी पढ़ें- सात हाईराइज बिल्डिंगों में भीषण अग्निकांड, हांगकांग में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई, 700 लोग बेघर

---विज्ञापन---

1980 के दशक में बना था कॉम्प्लेक्स

आग की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने हत्या के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि विशेषज्ञ यह जांच रहे हैं कि क्या निर्माण सामग्री और सुरक्षा इंतजाम आवश्यक मानकों के अनुरूप थे. यह कॉम्प्लेक्स 1980 के दशक में बना था और यहां लगभग 4800 लोग रहते थे. घटना के समय बड़े पैमाने पर मरम्मत का कार्य जारी था. हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने घोषणा की कि सरकार फिलहाल आपदा प्रबंधन पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेगी और 7 दिसंबर के होने वाले चुनावों से जुड़ी सार्वजनिक गतिविधियां अस्थायी रूप से रोक दी जाएंगी. वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में ‘व्हाइट हाउस’ पर बड़ा हमला, दो नेशनल गार्ड को लगी गोली; 500 अतिरिक्त गार्ड्स की तैनाती का आदेश

First published on: Nov 27, 2025 07:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.