---विज्ञापन---

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 की लिस्ट जारी, टॉप पर स्विट्जरलैंड; ये रही भारत की रैंकिंग

नई दिल्ली: भारतीयों की नई सोच की दुनिया में तारीफ हो रही है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) की तरफ से जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2023 में देश ने 40वां स्थान बरकरार रखा है। इस पर प्रतिक्रियास्वरूप नीति आयोग ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है, ‘GII रैंकिंग में लगातार सुधार विशाल […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 28, 2023 16:15
Share :

नई दिल्ली: भारतीयों की नई सोच की दुनिया में तारीफ हो रही है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) की तरफ से जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2023 में देश ने 40वां स्थान बरकरार रखा है। इस पर प्रतिक्रियास्वरूप नीति आयोग ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है, ‘GII रैंकिंग में लगातार सुधार विशाल ज्ञान पूंजी, जीवंत स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र और सार्वजनिक और निजी अनुसंधान संगठनों द्वारा किए गए अद्भुत काम के कारण है’। इसी के साथ एक और बड़ी बात यह भी है कि GII के इस बार के संस्करण की लॉन्चिंग की मेजबानी करने का मौका भी भारत को ही मिला है।

स्थापना के वक्त भारत नहीं था WIPO का मेंबर

दरअसल, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) एक वैश्विक मंच है, जो नीति, सेवाओं, सूचना और सहयोग के लिए दुनियाभर के देशों की रैकिंग तय करता है। 14 जुलाई 1967 को स्थापित 193 सदस्य देशों वाली इस एक स्व-वित्तपोषित एजेंसी का मुख्यालय जिनेवा में है। इसका मकसद एक संतुलित और प्रभावी अंतरराष्ट्रीय आईपी प्रणाली के विकास का नेतृत्व करना है। हालांकि स्थापना के वक्त भारत इसका मेंबर नहीं था। इस एजेंसी की तरफ से जारी रैकिंग में भारत लगातार सुधार की तरफ अग्रसर है। हाल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक GII के टॉप 65 देशों में शामिल भारत, ईरान, फिलीपींस, तुर्किये, वियतनाम और इंडोनेशिया की रैकिंग में बीते दशक में काफी तेजी आई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘तुम हमारा सपोर्ट करो, हम तुम्हारा सपोर्ट करेंगे’, कनाडा में आदिवासियों को भी भड़का रहे हैं खालिस्तानी

2015 में 81वां रैंक था हमारा

बता देना जरूरी है कि भारत को 2015 में 81वां रैंक मिला था। इसके बाद से भारतीय नीति आयोग बायो टेक्नोलॉजी, नैनो टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, ऑल्टरनेटिव एनर्जी सोर्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आदि के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग कर रहा है। इसी के चलते पिछले 8 वर्षों से विश्व स्तर की रैकिंग में देश लगातार बढ़त की तरफ है। 2020 में भातर को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) में 40वीं रैंकिंग मिली थी, वहीं इस बार यह बरकरार है।

---विज्ञापन---

दुनिया की 21 अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध है भारत

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) ने भारत को लगातार 13वें वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने वाली दुनिया की 21 अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध किया है। हालांकि इस फेहरिस्त में मोल्दोवा गणराज्य और वियतनाम भी शुमार हैं। रिपोर्ट पर गौर करें तो 2012 में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री की बाजार हिस्सेदारी जहां चार प्रतिशत थी, वहीं 2022 में बढ़कर यह 14 प्रतिशत हो गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कारें सिर्फ पहली लहर हैं: इलेक्ट्रिक बसें और ट्रक जल्द ही आएंगे, जबकि भारत जैसे प्रमुख बाजारों में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन पहले से ही प्रचलन में हैं, जहां 2022 में इसके आधे से अधिक तीन-पहिया पंजीकरण इलेक्ट्रिक थे’।

यह भी पढ़ें: ‘जिंदा रहने के लिए हमें अपना पेशाब पीना पड़ रहा है’, जबरन रेगिस्तान में भेजे गए अफ्रीकियों की आपबीती

ये हैं ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2023 की और बड़ी बातें

  • इस रिपोर्ट में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर है। अगर टॉप-5 की बात करें तो स्वीडन को दूसरे तो संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को तीसरे पायदान पर जगह मिली है। चौथे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम (UK) और पांचवें नंबर पर सिंगापुर है। टॉप-30 में मध्य आय वाली इकलौती अर्थवस्था के रूप में चीन को इस बार 12वां तो इसी के साथ जापान को 13वां रैंक हासिल हुआ है।
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक आईसीटी सेवा निर्यात में भारत 5वें, प्राप्त उद्यम पूंजी के अध्ययन में 6वें, विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक में 11वें नंबर पर है। वैश्विक कॉर्पोरेट आर एंड डी इन्वेस्टर के रूप में 13वें पर तो नॉलेज और प्रौद्योगिकी आउटपुट में भारत 22वें रैंक पर रहा। इसके अलावा मानव पूजी और अनुसंधान में 48वें तो व्यावसायिक परिष्कार के क्षेत्र में 57वें रैंक पर है। यह रैंकिंग मध्य और दक्षिणी एशिया में टॉप रैंकिंग है।और पढ़ें: कौन है आगा खान? जिसकी वजह से ट्रूडो पर लगा बदनामी का दाग, मांगनी पड़ी थी माफी!
  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) की ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2023 रिपोर्ट में बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक और निजी स्रोतों से 80 इंडेक्स में अप्रैल 2023 तक सीबीइनसाइट्स ट्रैकर के अनुसार 50 देशों में 1,206 यूनिकॉर्न कंपनियां विश्व पटल पर उभरकर आई।

    </<>li>

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 28, 2023 04:08 PM
संबंधित खबरें