---विज्ञापन---

कौन है Shani Louk, जिसे हमास आतंकियों ने पहले नग्न कर घुमाया, अब आई मौत की खबर

German woman Shani Louk Killed Who paraded naked by Hamas Terrorist Israel Confirms: जर्मनी की एक बड़ी टैटू आर्टिस्ट शनि लौक के मौत की खबर है। शनि लौक को 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने सुपरनोवा फेस्टिवल से किडनैप कर लिया था।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 30, 2023 17:59
Share :
israel hamas war, Shani Louk, German Tatto Artist
israel hamas war

German woman Shani Louk Killed Who paraded naked by Hamas Terrorist Israel Confirms: जर्मनी की एक बड़ी टैटू आर्टिस्ट शनि लौक के मौत की खबर है। शनि लौक को 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने सुपरनोवा फेस्टिवल से किडनैप कर लिया था। इसके बाद उसे नग्न कर गाड़ी पर घुमाया गया था। इजराइली सेना ने शनि लौक की मां को इसकी सूचना दी है। शनि लौक की बहन ने भी सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी तक शव परिवार को नहीं मिला है और न ही जर्मन विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।

शनि लौक की मां रिकार्डा लौक ने बताया कि दुर्भाग्य से, हमें कल खबर मिली कि मेरी बेटी अब जीवित नहीं है। वहीं, बहन ने कहा कि बहुत दुख के साथ है कि हम अपनी बहन, शनि निकोल जेडएल की मृत्यु की घोषणा करते हैं।

पहले पीटा, फिर बनाया बंधक, थूका

दक्षिणी इजराइल में सुपरनोवा फेस्टिवल में टैटू आर्टिस्ट शनि लौक शामिल हुई थी। सात अक्टूबर हमास ने फेस्टिवल पर हमला किया था। हमास के आतंकियों ने एक फुटेज जारी किया था, जिसमें शनि लौक गाड़ी के पीछे औंधे मुंह लेटी हुई दिखाई दी। फुटेज से यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि वह जीवित है या नहीं। उस दौरान हमास ने दावा किया था कि यह इजराइली सैनिक का शव था। उस वक्त उसके चारों तरफ आतंकी थे और धार्मिक नारे लगा रहे थे और उस पर थूक रहे थे। उस समय उसके परिवार ने कहा कि उन्हें जानकारी थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, लेकिन गाजा पट्टी के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

israel hamas war, Shani Louk, German Tatto Artist

Hamas Terrorist

शनि के पास थी दोहरी नागरिकता

शनि लौक के पास जर्मन और इजरायली नागरिकता थी। लेकिन वह कभी जर्मनी में नहीं रहीं, लेकिन रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए नियमित रूप से देश का दौरा करती थीं। उनकी मां रिकार्ड जो मूलत: दक्षिणी जर्मनी की हैं। कैथोलिक धर्म से यहूदी धर्म में परिवर्तित होने के बाद इजराइल चली गईं, जबकि उनके दादा-दादी दक्षिणी जर्मन शहर रेवेन्सबर्ग में रहते हैं।

यह भी पढ़ेंपुलवामा में UP के मजदूर की गोली मारकर हत्या, उमर अब्दुल्ला का केंद्र पर तंज- क्या यही सामान्य स्थिति है?

First published on: Oct 30, 2023 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें