---विज्ञापन---

सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में अब होगा ‘ब्लैकआउट’? अडानी की कंपनी के 6000 करोड़ बकाया

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। सरकार के प्रतिनिधि इस बारे में अडानी पावर कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 23, 2024 20:10
Share :
Bangladesh Political Crisis
Bangladesh Political Crisis (file photo)

Adani Power $800 million unpaid dues from Bangladesh: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अब ‘ब्लैकआउट’ का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, यहां दुनिया के अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर लि. देश में बिजली सप्लाई करती है। बांग्लादेश में हाल ही में हुई उथल-पुथल के बाद सरकार ने कंपनी के बकाया पैसे नहीं दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के सरकार पर 800 मिलियन डॉलर यानी करीब 6 हजार 708 करोड़ रुपये बकाया हैं।

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अगर जल्द ही कंपनी का बकाया नहीं चुकाया गया तो वह बांग्लादेश में बिजली की आपूर्ति रोक सकती है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है बता दें बीते दिनों बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। वहां हिंसा के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और वह इंडिया आ गई थीं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मैं लड़ूंगा और कांग्रेस जीतेगी… हरियाणा चुनाव को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने किए बड़े दावे

भुगतान नहीं किया तो बंद हाेगी पावर सप्लाई 

इससे पहले बांग्लादेश बैंक के नवनियुक्त गवर्नर अहसान एच. मंसूर ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि हम इस बारे में अडानी पावर कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस मसले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हमें डर है कि अगर हमने कंपनी को भुगतान नहीं किया तो वह पावर सप्लाई बंद कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

अडानी के अलावा बांग्लादेश को ये कंपनियां करती हैं बिजली सप्लाई

जानकारी के अनुसार अडानी पावर लि.ने 2022 में गोड्डा बिजली परियोजना चालू की थी। यहां बता दें कि अडानी के अलावा पीटीसी इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड समेत इंडिया की अन्य कुछ कंपनियां भी बांग्लादेश को पावर सप्लाई करती हैं। अन्य कंपनियाें का बांग्लादेश पर कितना बकाया है, इस बारे में फिलहाल किसी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: सीएम फेस पर MVA में ठनी! क्या कांग्रेस और शरद पवार ने ठुकरा दी उद्धव ठाकरे की मांग?

ये भी पढ़ें: एनर्जी ड्रिंक ने ले ली MMA फाइटर की जान! ट्रेनिंग के दौरान अचानक गिरा, 10 दिन कोमा में रहा

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 23, 2024 07:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें