France unrest: फ्रांस दंगे की चपेट में है। पुलिस की गोलीबारी में एक लड़के की मौत के बाद बड़ी हिंसा भड़क उठी है। कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ हुई है। हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बसों, कारों समेत इमारतों में भी आग लगा दी। पूरे फ़्रांस में चालीस हज़ार पुलिस अधिकारियों को तैनात किए गए हैं।
पेरिस के पश्चिमी बाहरी इलाके के शहर नैनटेरे में जहां मंगलवार को 17 वर्षीय नाहेल एम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, प्रदर्शनकारियों ने कारों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने इमारतों पर “नाहेल के लिए प्रतिशोध” लिख दिया। साथ ही इमारतों में तोड़फोड़ की।
France saw unrest spread to major cities in a third night of riots as President Emmanuel Macron fought to contain a mounting unrest triggered by the deadly police shooting of a teenager of Algerian and Moroccan descent during a traffic stop https://t.co/y6QIwZFJtC pic.twitter.com/g5z5cX8nY9
— Reuters (@Reuters) June 30, 2023
---विज्ञापन---
राष्ट्रीय पुलिस ने गुरुवार रात कहा कि अधिकारियों को मार्सिले, ल्योन, पाउ, टूलूज़ और लिली में आग और आतिशबाजी सहित नई घटनाओं का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो में देश भर में कई आग दिखाई दीं, जिनमें पेरिस के उत्तर में एक उपनगर में एक बस डिपो और पूर्वी शहर ल्योन में एक ट्राम भी शामिल है। शहर के मुख्य समाचार पत्र ला प्रोवेंस की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्सिले में पुलिस ने पर्यटन स्थल ले विएक्स पोर्ट में युवाओं के साथ झड़प के दौरान आंसू गैस के ग्रेनेड दागे।
#SeineSaintDenis #France🇫🇷- Vehicles and debris set on fire at Rue de Marseille in #ÉpinaySurSeine as unrest tensions escalate (📹Kmeleon 93) pic.twitter.com/2MxeRzuKqu
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) June 30, 2023
27 जून को राजधानी पेरिस के एक क़स्बे नूतै में दो पुलिसवालों ने ट्रैफ़िक चेकपॉइंट पर एक कार को रोका। इसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने गोली चला दी इसमें 17 साल के नाएल की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में लोग विरोध में सड़कों पर निकले। हालांकि पुलिस का कहना है कि नाएल ट्रैफ़िक रूल्स तोड़ रहा था। वो रुकने के लिए भी तैयार नहीं था। लेकिन नाएल के घर वालों का आरोप है कि बिना किसी ग़लती के उसकी हत्या की गई। उनका कहना है कि ये नस्लभेद की वजह से हुआ है।