---विज्ञापन---

दुनिया

7 मंत्रियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने छोड़ा देश, प्रदर्शनकारियों ने नेपाल में पीएम आवास पर किया कब्जा

नेपाल में Gen-Z प्रदर्शन ने पूरे देश की राजनीति के समीकरण बदल दिए हैं। 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केपी शर्मा ओली देश छोड़कर चले गए हैं। सेना ने मंत्रियों के आवास भी खाली करा लिए हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Sep 9, 2025 18:09
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफे के बाद देश छोड़ा। (फाइल फोटो)

Nepal Protest Latest News Live: Gen-Z प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा देने के कुछ ही देर में देश छोड़ दिया। वह एक हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए हैं। उनके साथ 7 मंत्री भी हैं। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि ओली अपने मंत्रियों के साथ कहां गए हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने बालुवाटार यानी पीएम आवास पर कब्जा कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि ओपी दुबई जा सकते हैं। हालांकि अभी तक यह पूरी तरह सामने नहीं आया है।

सेना खाली करा रही मंत्रियों के आवास

पूर्व पीएम ओली के देश छोड़ने के बाद काठमांडू में सेना ने मंत्रियों के सरकारी आवास खाली कराना शुरू कर दिए हैं। मंत्रियों को उनके आवास से निकालकर हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। पूरे शहर में तोड़तोड़ और आगजनी की घटना को देखते हुए सेना मंत्रियों को सुरक्षित बाहर भेज रही है। इसके अलावा संसद भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं उच्च अधिकारियों को सैन्य छावनियों में सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं बालेन शाह, जिन पर फिदा हुए Gen-Z? PM बनाने की मांग

ओली का निजी घर भी जलाया

उग्र प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भक्तपुर स्थित उनके निजी आवास को भी आग के हवाले कर दिया। आग लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने नाचते हुए जश्न भी मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Nepal GenZ Protests: नेपाल में बेकाबू हुए हालात, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के घर पर आगजनी, भारत के बॉर्डर सील

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

नेपाल की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को फिलहाल नेपाल यात्रा टालने की सलाह दी है, जो भारतीय वहां मौजूद हैं। उनसे कहा गया है कि वे अपने ठहरने की जगह पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें। उन्हें नेपाल की स्थानीय सलाहों और भारतीय दूतावास, काठमांडू की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

काठमांडू के लिए सभी फ्लाइट्स डायवर्ट

दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट 6E1153 और मुंबई से 6E1157 काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थीं, लेकिन उन्हें लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। दोनों विमानों को आपात रूप से लखनऊ डायवर्ट किया गया, जहां ईंधन भरने के बाद वे अपने-अपने मूल शहर वापस लौट जाएँगे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आज काठमांडू के लिए कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी

First published on: Sep 09, 2025 03:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.