---विज्ञापन---

दुनिया

बम की धमकी से एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, फ्लोरिडा से उड़ानें रद्द

फ्लोरिडा के सेंट पीट-क्लियर वॉटर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। कई उड़ानें रद्द की गईं और एयरपोर्ट को खाली कराया गया। FAA जांच में जुटा है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 26, 2025 07:11
Florida airport bomb threat
Florida airport bomb threat

Florida Airport Bomb Threat: फ्लोरिडा में सेंट पीट-क्लियर वॉटर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां बम की धमकी मिली। आनन-फानन में कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया और कई उड़ानों को खाली करवा दिया गया। किसी तरह की कोई जनहानि न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर अच्छे से जांच की जा रही है।

बम की धमकी के बाद रद्द की गई उड़ानें

फ्लोरिडा में सेंट पीट-क्लियर वॉटर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बम की धमकी मिली। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों ने तुरंत एयरपोर्ट खाली करवाया। कई उड़ानें रद्द की गई हैं।
एफएए डेटा से पता चलता है कि हवाई अड्डे पर संभावित खतरे की जांच जारी रहने के कारण ग्राउंड स्टॉप को बढ़ाने की 30% से 60% संभावना है।

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें: ‘मुझे मेरे बेटे के साथ पाकिस्तान जाने दो…’ दिल्ली की बेटी बनी कराची की बहू

शुक्रवार दोपहर को मिली थी बम की धमकी

दरअसल फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर में सेंट पीट-क्लियर वॉटर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुक्रवार दोपहर को बम की संभावित धमकी मिली। रिपोर्टों के अनुसार, एयरपोर्ट पर प्रस्थान रोक दिया गया है जबकि कई उड़ानों को खाली करा लिया गया है। संघीय उड्डयन प्राधिकरण के आंकड़ों से पता चला है कि अधिकारियों द्वारा खतरे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बेटियों को खास तोहफा, कन्यादान की राशि हुई डबल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 26, 2025 07:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें