Donald Trump Assassination Updates: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की जांच FBI कर रही है। हमलावर मौके पर ही मारा गया। उसकी शिनाख्त भी हो गई, लेकिन हमला क्यों किया गया? इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्टेट के बटलर शहर में ट्रंप की चुनावी रैली थी, जिसमें उन पर गोलियां चलाई गई। एक गोली ट्रंप के दाएं कान को छूकर निकल गई।
हमले में उनका कान बुरी तरह जख्मी हुआ, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। हमला भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4 बजे हुआ था। ट्रंप ने गोली लगने के बाद मुट्ठी बंद करके अपने समर्थकों का हौंसला बढ़ाया। वहीं ट्रंप की सुरक्षा में तैनात स्नाइपर्स ने हमलावर को ढेर कर दिया, जो ट्रंप के मंच के सामने वाली बिल्डिंग की छत पर था। केस की जांच FBI, AFT औ सीक्रेट सर्विस के एजेंट कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि केस की जांच अब तक कहां पहुंची?
Trump yelling “Fight. Fight,” after getting grazed by a bullet in the ear, an inch from ending his life.
---विज्ञापन---No panic. No crawling on his knees to safety. The man stands up, faces the crowd, and yells “Fight.”
Historic footage. Just incredible.
— Lomez (@L0m3z) July 13, 2024
हमलावर के घर-गाड़ी से मिली आपत्तिजनक चीजें
FBI की जांच में खुलासा हुआ कि ट्रंप पर गोली चलाने वाला 20 साल का थॉमस क्रुक्स है। सितंबर 2003 में पैदा हुआ थॉमस बटलर से 40 किलोमीटर दूर बेथल पार्क शहर का निवासी है। उसके वोटर कार्ड से खुलासा हुआ है कि वह रिपब्लिकन पार्टी का ही मेंबर था। उसने साल 2021 में डेमोक्रेटिक पार्टी को फंड भी दिया था। वह मैथ और साइंस में नेशनल अवार्डी थी।
उसने ट्रंप पर AR स्टाइल राइफल से गोलियां चलाईं, जो उसके पिता की है। इस राइफल का लाइसेंस भी है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि राइफल थॉमस को कैसे मिली? वहीं जांच के दौरान थॉमस के घर और गाड़ी से विस्फोटक सामग्री मिली है। एक संदिग्ध उपकरण भी मिला है। उसके फोन की जांच भी चल रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि थॉमस कोई वारदात अंजाम देने की कोशिश में था।
From Margo Martin @margommartin , Deputy Director of Communications:
President @realDonaldTrump greeted by USAF Airmen in Milwaukee! 🇺🇸 pic.twitter.com/NOUYcBbylS
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) July 14, 2024
ट्रंप पर 8 राउंड में चलाई गई गोलियां
FBI की जांच के अनुसार, पेंसिल्वेनिया पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ट्रंप पर थॉमस ने करीब 400 फीट (150 गज) की दूरी से गोलियां चलाई। AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाई गईं। पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं। सीक्रेट सर्विस इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर थॉमस ट्रंप के इतने करीब कैसे पहुंच गया? उसे हमला किया, लेकिन उसने हमला करने के कारणों के बारे में कुछ सुराग नहीं छोड़े। इसलिए FBI अभी तक ट्रंप पर हमला करने का थॉमस का मकसद नहीं जान पाई है।
Join me as I address the nation from the Oval Office. https://t.co/0lbRNEt6OH
— President Biden (@POTUS) July 15, 2024
बाइडेन की देशवासियों और दुनिया से अपील
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला होने के 18 घंटे बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया और कहा कि अमेरिका में हिंसा को लिए न कोई जगह है और न ही दी जाएगी। हमले को लेकर अपनी तरफ से कोई थ्योरी न बनाई जाए। FBI जांच कर रही है, करने दी जाए। रिपब्लिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सीक्रेट सर्विस एजेंसी, लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी का आभारी हूं कि उन्होंने अमेरिका पर धब्बा लगने से बचा लिया। केस की गहन जांच होगी और जल्दी ही हमला करने का मकसद पता कर लिया जाएगा।
Footage of Donald Trump’s shooter Thomas Matthew Crooks opening fire and then getting killed seconds later surfaces pic.twitter.com/2ctMtIkwUs
— Kollege Kidd Media (@KKMediaTingz) July 14, 2024
ट्रंप पर हमले में मारा गया पूर्व फायर चीफ
ट्रंप पर हुई गोलीबारी में जो शख्स मारा गया है, वह पूर्व फायर चीफ कॉरी कोम्परेटोर था, जिसने अपने परिवार को बचाते हुए अपनी जान दी। 50 वर्षीय कॉरी के 2 बच्चे हैं, जिनके साथ वह रैली में आया था, लेकिन पत्नी और बच्चों को बचाते हुए वह गोलियों का शिकार हो गया। पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शपिरो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉरी को हीरो बताया। राष्ट्रपति जो बिडेन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप दोनों ने कॉम्पेरेटोरे के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। GoFundMe अभियान के माध्यम से उनके परिवार के लिए आर्थिक सहायता जुटाने का ऐलान किया गया है।
USA; Shooter of Donald Trump, 20 years old Thomas Matthew Crooks pic.twitter.com/YHOQIvpGP8
— SID-INT (@SeicoIntel) July 14, 2024
दुनियाभर के नेताओं ने की हमले की निंदा
डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली में हुए जानलेवा हमले की निंदा दुनियाभर के नेताओं ने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक कई वर्ल्ड लीडर्स ने ट्रम्प पर हुए हमले की निंदा की। एलन मस्क ने तो अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी की चीफ से इस्तीफा मांग लिया, जो अपने नेता की सुरक्षा नहीं कर पाए। ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने हमलावर को राक्षस बताया और पति पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप को कुछ हो जाता तो उनकी और बेटे बैरन की जिंदगी बर्बाद हो जाती।