---विज्ञापन---

दुनिया

राजनीति में एलन मस्क की एंट्री, अपनी पार्टी का किया ऐलान, X फाउंडर ने क्यों उठाया ये कदम?

Elon Musk Political Party: एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने और डेमोक्रेट-रिपब्लिकन का विकल्प लोगों को देने के लिए वे राजनीति में कूदे हैं। मस्क ने राजनीति में आने से पहले देश की जनता से राय भी ली थी, जिसके लिए उन्होंने एक पोल सर्वे किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 6, 2025 06:56
Elon Musk | Donald Trump | American Politics
Elon Musk (Photo Credit: Freepik)

Elon Musk Entry in Politics: टेस्ला, स्पेसएक्स के CEO और सोशल नेटवर्किंग साइट के X के फाउंडर एलन मस्क की अमेरिका की राजनीति में एंट्री हो गई। उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। मस्क की पार्टी का नाम ‘अमेरिका पार्टी’ है। मस्क ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर राजनीतिक पारी की शुरुआत करने का ऐलान किया। एलन मस्क ने बताया कि राजनीति के आने का उनका मकसद अमेरिका में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियों को टक्कर देना है। लोगों को विकल्प देना है, ताकि उन्हें डेमोक्रेट और रिपब्लिकन से छुटकारा मिले, क्योंकि अमेरिका के लोग राजनीतिक बदलाव चाहते हैं।

 

---विज्ञापन---

ट्रंप के विरोध में राजनीति में आए

बता दें कि एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध किया था, लेकिन विरोध के बावजूद बिल पास हुआ। ट्रंप की इसी तानाशाही के विरोध में मस्क राजनीति में आए हैं। मस्क ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अमेरिका पार्टी देश की जनता की आवाज को मजबूत करने और देश को वित्तीय बर्बादी से बचाने के लिए बनाई है। मस्क ने बताया कि उन्होंने राजनीति में आने से पहले जनता से सलाह भी ली। इसके लिए उन्होंने एक पोल सर्वे कराया, जिससे मिले रिजल्ट के आधार पर ही उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया। अगर सब सही रहा तो वे अमेरिका की राजनीति का चेहरा बदल देंगे।

यह भी पढ़ें: ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ लागू होने के बाद क्या-क्या बदलेगा? ट्रंप ने ‘स्वतंत्रता दिवस’ पर बनाया कानून

एलन मस्क ने कराया था पोल सर्वे

मस्क ने बताया कि 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस समारोह था। इस मौके पर उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोल पोस्ट किया। इस पोल में देशवासियों से पूछा गया कि क्या आप एक पार्टी वाली या 2 पार्टी वाले पॉलिटिकल सिस्टम से आजादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए? पोल के जवाब में 65.4 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया। 34.6 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा। पोल को पॉजिटिव रिजल्ट देखने के बाद उन्होंने राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया। मस्क ने कहा कि उनकी राजनीतिक पार्टी टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी जैसी विशाल होगी। हालांकि सफलता की संभावना कम है, लेकिन अगर राजनीति में सफल रहा तो ट्रंप, डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के खेल को पूरी तरह से बदल देगा।

ट्रंप के विधेयक का किया था विरोध

बता दें कि मस्क पहले ट्रंप के प्रमुख सलाहकार थे। वे ट्रंप के करीबी हुआ करते थे, लेकिन उनकी नीतियां मस्क को पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने ट्रंप का साथ छोड़ने, ट्रंप प्रशासन से खुद को अलग करे और DOGE से बाहर होने का फैसला किया। कई दिन से मस्क और ट्रंप में तनाव चल रहा था। अब उन्होंने राजनीति में ट्रंप को हराने का संकल्प भी लिया।

First published on: Jul 06, 2025 06:31 AM

संबंधित खबरें