---विज्ञापन---

दुनिया

बांग्लादेश में आचार संहिता के बीच चुनावी हिंसा, BNP नेता की गोली मारकर हत्या, दूसरा गंभीर घायल

BNP Leader Murder in Bangladesh:

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 8, 2026 10:31
BNP Leader Murder
बांग्लादेश में दूसरे BNP नेता की हत्या हुई है.

बांग्लादेश में चुनाव आचार संहिता लगी है, बावजूद इसके चुनावी हिंसा हो रही है. अब देश की राजधानी ढाका में BNP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बांग्लादेश में 12 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन इससे पहले देश में हालात तनावपूर्ण और हिंसक बने हुए हैं. ताजा घटनाक्रम ने देश में सुरक्षा व्यवस्था और फैली अराजकता का सबूत दिया है, क्योंकि लोगों को अब पुलिस का खौफ नहीं रहा और न ही चुनाव आयोग की कार्रवाई का डर है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की जनता को चाहिए खालिदा जिया की BNP, पहले ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े

---विज्ञापन---

बीच बाजार में सरेआम मारी गई गोलियां

बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के करवान बाजार इलाके में वारदात अंजाम दी गई. बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे स्वीच्छासेबक दल के नेता अजीजुर रहमान मुसाब्बिर किसी काम से बाजार गए थे कि अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी है. फायरिंग में उन्हें कई गोलियां लगीं, जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर भी रहमान को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

BNP नेता रहमान को मारी गईं 5 गोलियां

बता दें कि अजीजुर रहमान मुसाब्बिर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की युवा इकाई से जुड़े थे. इलाके में बड़ा मशहूर और राजनीतिक चेहरा थे. हमलावरों ने उन्हें 5 गोलियां मारी, वहीं उनके साथ जो शख्स था, वह भी हमले में बुरी तरह घायल हुआ है और अस्पताल में उपचाराधीन है. इससे पहले गत 3 जनवरी को यशोर (जेसोर) में 55 साल के BNP नेता आलमगीर हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब दूसरे नेता की हत्या की गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, उपद्रवियों ने युवक को मारी गोली

एक BNP नेता का घर भी जलाया गया था

BNP नेताओं की हत्या से पहले लक्ष्मीपुर में एक BNP नेता के घर को आग लगा दी गई थी, जिसमें जलकर उनकी 7 साल की बेटी की मौत हो गई थी. यह घटना जुबो दल के नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद फैली हिंसा के दौरान हुई थी. बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बावजूद हालात बेहद खराब और तनावपूर्ण हैं. वहीं बांग्लादेश के हालातों के मद्देनजर पूरी दुनिया की नजर बांग्लादेश पर टिकी है, क्योंकि वहां अब जीवन सुरक्षित नहीं है.

First published on: Jan 08, 2026 09:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.