लंदन: ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय और क्वीन पर यॉर्क शहर में अंडे फेंके के गए हैं। बुधवार को जब वह यॉर्क में सड़क पर खड़े लोगों का अभिनंदन कर रहे थे तो इस दौरान उन पर भीड़ में से किसी ने अचानक एक के बाद एक कई अंडे फेंके। गनीमत यह रही कि उन्हें कोई अंडा नहीं लगा। एक अंडा तो उनके पैर के बेहद करीब आकर गिरा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चार्ल्स पर कुल चार अंडे फेंके गए थे।
अभी पढ़ें – नीरव मोदी को ब्रिटेन HC से बड़ा झटका, प्रत्यर्पण रोकने की अर्जी खारिज, अब लाए जाएंगे भारत ?
किंग चार्ल्स-III पर फेंके गए अंडे
---विज्ञापन---◆ ऐसा करने वाले 23 साल के शख्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार pic.twitter.com/cg455Fz9PM
— News24 (@news24tvchannel) November 10, 2022
घटना के दौरान King Charles III ने इसे नजरअंदाज किया और लोगों का अभिवादन करना जारी रखा। घटना के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत अंडे फेंकने वाले प्रदर्शनकारी पैट्रिक थेलवेल को पकड़ लिया। वह एक्सटिंशन रिबेलियन एक्टिविस्ट और ग्रीन पार्टी का पूर्व उम्मीदवार है। पकड़े जाने पर उसने चिल्लाते हुए कहा ‘यह देश गुलामों के खून पर बनाया गया है।’ वहीं जब यह घटना हुई तो मौके पर मोजूद भीड़ ने अपने महाराजा को बचाया। भीड़ ने अंडे फेंकने वाले को कहा तुम्हें शर्म आनी चाहिए! लोग बोल रहे थे ‘ईश्वर राजा को बचाएं’,।
अभी पढ़ें – Meta Layoffs: Mark Zuckerberg ने निकाले हजारों कर्मचारी, कहा- “6 महीने तक तुम हमारी जिम्मेदारी!”
घटना के बाद किंग चार्ल्स का दौरा सुचारु रूप से जारी रहा। किंग चार्ल्स और कैमिला को यॉर्क मिन्स्टर कैथेड्रल में दिवंगत एलिजाबेथ द्वितीय की एक प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। बता दें कि 23 साल के थेलवेल अपनी लेफ्ट-विंग पॉलिटिक्स के लिए मशहूर हैं और कई जलवायु आंदोलनों के लिए उन्हें पांच बार गिरफ्तार किया जा चुका है। सितंबर 2020 में एक्सटिंशन रिबेलियन के लिए लंदन ब्रिज को ब्लॉक करने के चलते उन पर जुर्माना लगाया गया था। थेलवेल यॉर्क में हल रोड वार्ड के लिए 2019 के स्थानीय चुनावों में ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे। उन्होंने इससे पहले एक ट्वीट में कहा था कि जब क्वीन की मौत हो जाएगी तो वह ‘नए झूठे राजा के सामने नहीं झुकेंगे’।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें